Action In Aravali – फरीदाबाद के बाद अब Gurugram अरावली में तोड़े जाएंगे आलीशान FARMHOUSE
अधिकारियों का कहना है कि अभी केवल 42 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं । अगर कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिलता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

Gurugram News Network – Action In Aravali फरीदाबाद के बाद अब गुरुग्राम में अरावली की पहाड़ियों में अवैध निर्माणों, फार्महाउसों (Farmhouse) के खिलाफ जिला प्रशासन एक बड़ा ऑपरेशन चलाने वाला है । जल्द ही अरावली में Bulldozer Action देखने को मिलेगा । गुरुग्राम प्रशासन ने 100 से ज्यादा एकड़ जमीन पर अवैध निर्माण करने वाले 42 लोगों को अंतिम चेतावनी का नोटिस दे दिया गया है ।
अगर आने वाले 15 दिनों में इन लोगों ने खुद ही ये अवैध निर्माण नहीं तोड़े तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया जाएगा । वन विभाग के साउथ संरक्षक सुभाष यादव ने बताया है कि अरावली में किसी भी प्रकार का निर्माण करना अवैध है ।
सुभाष यादव ने बताया कि ये कार्रवाई National Green Tribunal (NGT) और पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट के आदेशानुसार की जा रही है । अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ सालों में लोगों ने अरावली के गुरुग्राम के हिस्से में कई फार्महाउस, घर, चारदिवारी, सड़क जैसे निर्माण कर लिए हैं जिनको अब जल्द ही तोड़ा जाएगा ।
अधिकारियों का कहना है कि अभी केवल 42 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं । अगर कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिलता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । कुछ लोगों ने कोर्ट से स्टे भी लिया है जिनको नोटिस नहीं दिया गया, उन्हें छोड़कर सभी लोगों को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
कई गांवो में हुआ है अवैध निर्माण –
गुरुग्राम में अरावली पर्वत माला कई गांवो में फैली हुई है । सरकार इस अरावली में जंगल सफारी बनाने की योजना तैयार कर रही है । ऐसे में अरावली में किए गए अवैध निर्माण इसके आड़े आ रहे हैं । गुरुग्राम के सोहना एरिया के रायसीना, रिठौज, सकतपुर, भोंडसी जैसे कई इलाके हैं जहां पर लोगों ने अरावली में आलीशान Farmhouse बना लिए हैं ।
इन सभी इलाकों में वन विभाग की टीम ने सर्वे किया जिसके बाद नोटिस देने की प्रक्रिया शुरु की गई है । आपको बता दें कि पहले भी सोहना नगर परिषद द्वारा कई बार इन फार्महाउस पर कार्रवाई की गई है लेकिन फिर भी ऐसे लोगों के हौंसले लगातार बुलंद है जो अरावली में अवैध निर्माण करते हैं ।
Faridabad में 10 दिन से चल रही है तोड़फोड़ –
फरीदाबाद में अरावली पहाड़ी क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। अब तक 700 से अधिक अवैध निर्माणों को तोड़ा जा चुका है, जिनमें 50 से अधिक फार्महाउस, मैरिज गार्डन, बैंकेट हॉल, और सैकड़ों रिहायशी मकान शामिल हैं।
प्रशासन के अनुसार, यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक अरावली क्षेत्र को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त नहीं कर दिया जाता। इस कार्रवाई से पर्यावरण प्रेमियों और स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है, जो लंबे समय से अरावली के संरक्षण की मांग कर रहे थे।