Haryana CET Admit Card: हरियाणा CET 2025 एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, जानिए कैसे होंगे डाउनलोड?
Haryana CET Latest Update: हरियाणा सीईटी अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. एडमिट कार्ड जारी होने को लेकर अधिसूचना जारी हुई है. आपको बता दें की hryssc.in या hssc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड होंगे।

Haryana CET Admit Card: हरियाणा सीईटी अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. एडमिट कार्ड जारी होने को लेकर अधिसूचना जारी हुई है. आपको बता दें की hryssc.in या hssc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड होंगे।
सीईटी 26 व 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी। बताया जा रहा है कि एडमिट कार्ड एग्जाम डेट के चार दिन पहले जारी होंगे। इस लिहाज से यह 22 जुलाई के आसपास जारी हो सकते हैं। इस बार सीईटी कई बदलावों के साथ होगा। यह 3 साल के लिए मान्य होगा।
स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पदों से 10 गुना ज्यादा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार बुलाए जाएंगे। अब तक चार गुना बुलाए जाते थे। इसके साथ ही अभी तक सामाजिक-आर्थिक आधार पर मिलने वाले 5 नंबर नहीं मिलेंगे। हरियाणा पुलिस, जेल विभाग और होमगार्ड की भर्ती भी CET के तहत होगी। सीईटी परीक्षा के चलते अभ्यर्थियों के ले जाने और लाने के लिए बड़ी संख्या में बसें लगाई जाएंगी।
अभ्यर्थी परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक https://hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/ पर जाकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर एडवांस सीट बुकिंग कर सकते हैं। सरकार ने कहा कि इन दोनों दिनों में नागरिकों से अपील है कि वे केवल विशेष या जरूरी कार्यों के लिए ही यात्रा करें। परीक्षा में सुरक्षा के लिए लगभग 13,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।
परीक्षा की पहली शिफ्ट 26 जुलाई को सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक और शाम को 03:15 बजे से 05:00 बजे तक करवाई जाएगी। इसी तरह अगले दिन भी इसी तरह इसी समय पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस बार सीईटी के लिए 13.47 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एक सत्र में लगभग 4.73 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। Haryana CET Admit Card










