Haryana BPL Update: हरियाणा में बीपीएल परिवारों को लेकर बड़ा अपडेट, बीपीएल परिवारों की संख्या में जबरदस्त इजाफा

Haryana BPL Update: हरियाणा विधानसभा में सरकार ने बीपीएल और एएवाई राशन कार्ड धारकों की संख्या को लेकर अहम जानकारी दी। सरकार ने बताया कि पिछले 5 सालों के दौरान बीपीएल और एएवाई राशन कार्ड धारकों की संख्या 11 लाख से करीब 5 गुना बढ़कर 51 लाख हो गई है। इसी तरह इन योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या 52 लाख से बढ़कर 2.13 करोड़ हो गई है। विधायक पूजा चौधरी के सवाल के जवाब में खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने यह जानकारी दी।
संख्या में इजाफा
राज्य में पिछले 5 सालों के दौरान गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की संख्या 52.4 लाख से बढ़कर 2.13 करोड़ हो गई है। इसी तरह बीपीएल कार्ड धारकों की संख्या में भी 5 गुना इजाफा हुआ है। सरकार ने ये आंकड़े मौजूदा बजट सत्र के दौरान साझा किए। कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा और पूजा चौधरी ने सरकार से सवाल किया था कि अप्रैल 2022 से सितंबर 2024 के बीच अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) और बीपीएल योजना के तहत राशन कार्ड और परिवारों की संख्या में कितना बदलाव आया है।

ढाई साल में लाखों नए राशन कार्ड धारक जुड़े इस पर खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने जवाब दिया कि अप्रैल 2022 में बीपीएल कार्ड धारकों की संख्या 8,82,417 थी, जो सितंबर 2024 में बढ़कर 46,45,310 हो गई। इस दौरान 37,62,893 नए राशन कार्ड धारक जुड़े। इसी तरह, अप्रैल 2022 में एएवाई कार्डों की संख्या 2,44,603 थी, जो सितंबर 2024 में बढ़कर 2,92,845 हो गई। यानी ढाई साल में इनकी संख्या में 54,705 की बढ़ोतरी हुई।









