Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, आंगनवाड़ी हेल्परों को मिलेगा प्रमोशन, कोटा बढ़ाकर 50% किया

Haryana News: हरियाणा सरकार ने आंगनवाड़ी हेल्परों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार जल्द ही आंगनवाड़ी हेल्परों का प्रमोशन करेगी। इसके लिए सैनी सरकार ने प्रमोशन कोटा 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है, ताकि अनुभवी हेल्परों को आगे बढ़ने का मौका मिल सकें।

खबरों की मानें, तो प्रमोशन पूरी होने के बाद खाली पदों पर नई भर्ती निकाली जाएगी। यह जानकारी विधानसभा के मानसून सत्र में दी गई। दरअसल, कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने आंगनवाड़ी में खाली पदों को लेकर सवाल किया था। जिसका जवाब राज्यमंत्री गौरव गौतम ने दिया। हरियाणा में कुल 25,962 आंगनवाड़ी केंद्र हैं। इन केंद्रों के लिए 25,962 वर्कर और 25,450 हेल्पर के पद स्वीकृत हैं। फिलहाल, पूरे प्रदेश में 23,106 वर्कर और 20,641 हेल्पर ही काम कर रहे हैं।

राज्यमंत्री गौरव गौतम ने दी ये जानकारी

खबरों की मानें, तो HKRL के तहत अब तक प्रदेश में करीब 1,29,430 भर्तियां की जा चुकी हैं। इनमें से 22,867 नई भर्तियां और 1,06,563 पोर्टेड मैनपावर की नियुक्ति भी शामिल हैं। यह जानकारी राज्यमंत्री गौरव गौतम ने विधानसभा के मानसून सत्र में मंगलवार को दी है।

उन्होंने बताया कि इन नियुक्तियों में रिजर्वेशन पॉलिसी का पालन किया जा रहा है, जो संविदा कर्मियों की नियुक्ति नीति और उसके बाद 26 अक्टूबर 2023 और 13 मई 2025 को किए गए संशोधनों के हिसाब से लागू है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!