Encounter In Gurugram : सिंगर पर फायरिंग करने वाले 4 बदमाशों का हाल्फ एनकाउंटर
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि बीती रात गुरुग्राम पुलिस की क्राइम टीमों को सूचना मिली थी कि विदेश में बैठे गैंगस्टर सुनील सरधानिया और दीपक नांदल के गुर्गे गुरुग्राम में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं

Encounter In Gurugram : गुरुग्राम में ताबड़तोड़ हुई वारदातों के बाद अब गुरुग्राम पुलिस एक्शन में आ गई है । गुरुग्राम पुलिस की क्राइम टीमों ने STF के साथ मिलकर बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया पर हमला करने वाले और सिंगर के साथी रोहित शौकीन की हत्या करने वाले चार शार्प शूटरों का हाल्फ एनकाउंटर कर दिया है । कुल पांच अपराधियों को पकड़ा गया है ।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि बीती रात गुरुग्राम पुलिस की क्राइम टीमों को सूचना मिली थी कि विदेश में बैठे गैंगस्टर सुनील सरधानिया और दीपक नांदल के गुर्गे गुरुग्राम में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं इसी सूचना पर गुरुग्राम पुलिस की दो क्राइम टीमों और STF की टीमों ने मिलकर चार शूटरों को गुरुग्राम पटौदी रोड़ पर घेर लिया ।
आरोपियों ने खुद को फंसता देख पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में गुरुग्राम पुलिस की टीम ने भी फायरिंग की जिसमें चारों शार्प शूटरों के पैरों में गोलियां लगी है । पुलिस ने तुरंत ही सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया । सभी घायल आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि इस एनकाउंटर में कुल 18 राउंड फायरिंग हुई है ।
इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी बाल बाल बच गए । फायरिंग के दौरान दो पुलिसकर्मियों भी गोली लगने से घायल हो जाते अगर उन्होनें बुलेट प्रूफ जैकेट ना पहने होते । फिलहाल जानकारी के अनुसार सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं ।

हाल्फ एनकाउंटर में पकड़े गए पांचों आरोपियों की पहचान झज्जर के रहने वाले विनोद पहलवान, सोनीपत के रहने वाले पदम उर्फ राजा, शुभम उर्फ काला, गौतम उर्फ गोगी और आशीष उर्फ आशु के रुप में हुई है । इन पांच में चार आरोपियों को पैर में गोली लगी है ।
आपको बता दें कि जुलाई के महीने में बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया पर सेक्टर 70 इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग की गई थी जिसमें बॉलीवुड सिंगर बाल बाल बच गए थे । उसके कुछ दिन बाद 4 अगस्त को फाजिलपुरिया के साथी रोहित शौकीन की गुरुग्राम में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । इन दोनों वारदातों की जिम्मेवारी विदेश में बैठे गैंगस्टर सुनील सरधानिया और दीपक नांदल ने ली थी । जिसके बाद लगातार गुरुग्राम पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले हमलावरों की तलाश में थी ।











