Gurugram Traffic Police धड़ाधड़ काट रही चालान, ड्रोन से इन इलाकों में है खास निगरानी !

ताजा आंकड़ों के अनुसार, 12 जनवरी से 18 जनवरी 2026 के बीच पुलिस ने कुल 21,901 चालान काटकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है।

Gurugram Traffic Police : गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस लगातार एक्शन में हैं । पिछले एक सप्ताह में 21 हज़ार से ज्यादा वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं । हाल के दिनों में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस एक्सप्रेसवे पर खास नज़र बनाए हुए हैं और Expressway – Highway पर ट्रैफिक नियमों की पालना ना करने वालों के धड़ाधड़ चालान काटे जा रहे हैं ।

सड़क अनुशासन बनाए रखने और दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन (IPS) के नेतृत्व में चलाए जा रहे #ChallanNahiSalamMilega अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है । ताजा आंकड़ों के अनुसार, 12 जनवरी से 18 जनवरी 2026 के बीच पुलिस ने कुल 21,901 चालान काटकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है।

तीसरी आंख से रखी जा रही खास नज़र

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने न केवल सड़कों पर मुस्तैदी दिखाई, बल्कि हाई-टेक कैमरों का भी भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है । गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के प्रवक्ता विकास वर्मा ने एक आंकड़ा जारी किया है जिसके जरिए बताया गया है कि गुरुग्राम में ना केवल फीजिकल तरीके से ट्रैफिक पुलिस कर्मी उल्लंघनकर्ताओं पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहे हैं बल्कि हाइटेक कैमरों के जरिए भी गुरुग्राम में लगातार चालान काटे जा रहे हैं ।

मैदानी स्तर पर कार्रवाई: पुलिस टीम ने ग्राउंड पर 12,956 चालान किए।

CCTV और ड्रोन: कैमरों के माध्यम से 3,545 चालान किए गए।

भारी जुर्माना: इस एक सप्ताह की अवधि में कुल 1 करोड़ 67 लाख 84 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

Gurugram Traffic Police के प्रवक्ता द्वारा ये भी आकंड़ा दिया गया है कि गुरुग्राम में सबसे ज्यादा किन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जाता है । ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़े इस प्रकार हैं ।

किन नियमों को सबसे ज्यादा तोड़ा गया?

गुरुग्राम में पिछले एक सप्ताह में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने में सबसे अधिक चालान रॉन्ग साइड ड्राइविंग और ओवरस्पीडिंग के पाए गए । किन किन नियमों का उल्लंघन किया गया उसका आंकड़ा देखिए :-

रॉन्ग साइड ड्राइविंग: 1855 चालान

बिना सीट बेल्ट: 1080 (मैदानी) + 122 (कैमरा)

बिना हेल्मेट: 1652 (ड्राइवर और पिलियन राइडर)

ओवरस्पीडिंग: 151 (मैदानी) + 1394 (कैमरा)

ड्रंकन ड्राइविंग: 332 चालान

लेन चेंज उल्लंघन: 485 (मैदानी) + 260 (कैमरा)

एक्सप्रेसवे पर ड्रोन और NHAI कैमरों से निगरानी

ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि National Highway – 48 (Delhi Gurugram Expressway, Dwarka Expressway और Delhi Mumbai Expressway पर विशेष नजर रखी जा रही है । विशेष रूप से लेन अनुशासन को लेकर पुलिस बेहद सख्त है । ड्रोन तकनीक की मदद से लेन बदलने वाले और ओवरस्पीडिंग करने वालों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है ।

‘ट्रैफिक मित्रा’: गुरुग्राम पुलिस की नई पहल

यातायात व्यवस्था में आमजन की भागीदारी बढ़ाने के लिए ‘ट्रैफिक मित्रा’ (Traffic Mitra) योजना शुरू की गई है । अब तक 180 से अधिक नागरिकों ने आवेदन किया है । 39 ट्रैफिक मित्रा की ट्रेनिंग ट्रैफिक टावर स्थित TEC (IRTE) सेंटर में पूरी हो चुकी है।

कौन बन सकता है ? कोई भी शिक्षित, स्वस्थ और निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाला गुरुग्राम का निवासी या यहां कार्यरत व्यक्ति डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय से फॉर्म लेकर आवेदन कर सकता है ।

सुरक्षा रथ से जागरूकता

सिर्फ चालान ही नहीं, पुलिस जागरूक भी कर रही है। सुरक्षा रथ के माध्यम से 20 अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां 1305 नागरिकों और छात्रों को ट्रैफिक नियमों, हेल्पलाइन 1095 और डायल 112 की जानकारी दी गई।

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने गुरुग्राम में ड्राइविंग करने वाले नागरिकों से अपील की है कि वे #ChallanNahiSalamMilega अभियान को सफल बनाएं। नियमों का पालन करें ताकि आपको चालान की जगह पुलिस का ‘सलाम’ मिले।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!