Gurugram Traffic Alert : द्वारका एक्सप्रेसवे और NH-48 पर कैमरों से कटेगा PUC का चालान,जानें नए नियम
पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया

Gurugram Traffic Alert : गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) या दिल्ली-जयपुर हाईवे (NH-48) पर बिना वैध प्रदूषण सर्टिफिकेट (PUCC) के वाहन चला रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने अब सड़कों पर लगे हाई-टेक कैमरों के जरिए ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन (IPS) के निर्देशानुसार, ट्रैफिक पुलिस ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आंकड़ों के अनुसार, 17 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 के बीच इन अत्याधुनिक कैमरों के माध्यम से वायु प्रदूषण फैलाने वाले और समय सीमा समाप्त (Expired) PUCC वाले 23 वाहनों के चालान किए गए हैं।

NHAI द्वारा द्वारका एक्सप्रेसवे और NH-48 पर लगाए गए ये कैमरे अब केवल ओवरस्पीडिंग ही नहीं, बल्कि निम्नलिखित चीजों की भी पहचान कर रहे हैं:
अत्यधिक धुआँ: सड़कों पर अत्यधिक धुआँ छोड़ते वाहनों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग।
PUC डेटाबेस: वाहनों के नंबर प्लेट से सीधे यह पता लगाना कि उनका प्रदूषण सर्टिफिकेट वैध है या नहीं।
मोटर वाहन अधिनियम: नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे भारी जुर्माने से बचने के लिए अपने वाहनों का नियमित प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र (PUC) अपडेट रखें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में यह अभियान और तेज किया जाएगा ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सके।












