Gurugram : 1390 करोड़ का वो मास्टरप्लान, जो बदलेगा सड़कों की सूरत,जाने क्या है प्लॉन

जीएमडीए की बड़ी योजना, 15 जनवरी तक निकलेंगे टेंडर, जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति

Gurugram :  मिलेनियम सिटी के पुराने हिस्सों (Old Gurgaon) में रहने वाले लाखों लोगों के लिए राहत भरी खबर है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने शहर की तीन सबसे व्यस्त सड़कों को ‘सिग्नल फ्री’ बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। इन तीन एलिवेटेड रोड के निर्माण पर करीब 1390 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

जीएमडीए के नवनियुक्त सीईओ पीसी मीणा की पहल पर तैयार इस योजना के लिए 15 जनवरी तक सलाहकार कंपनी (Consultant) की नियुक्ति हेतु टेंडर आमंत्रित कर दिए जाएंगे।

तीन प्रमुख कॉरिडोर: 

राजीव चौक से अतुल कटारिया चौक (7.4 किमी): यह सबसे महत्वपूर्ण कॉरिडोर होगा जो राजीव चौक को ओल्ड रेलवे रोड, चिंतपूर्णी मंदिर और शीतला माता रोड के रास्ते अतुल कटारिया चौक से जोड़ेगा। इसके निर्माण पर 750 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

अतुल कटारिया चौक से डूंडाहेड़ा बॉर्डर (5 किमी): दिल्ली-गुरुग्राम सीमा तक कनेक्टिविटी सुधारने के लिए इस 5 किमी लंबे फ्लाईओवर पर 500 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

महाराणा प्रताप चौक से इफको चौक (1.4 किमी): एमजी रोड के इस व्यस्त हिस्से पर 140 करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा ताकि सुखराली और आसपास के अतिक्रमण से ट्रैफिक प्रभावित न हो।

योजना के मुताबिक, सलाहकार कंपनी सड़कों का गहन यातायात अध्ययन (Traffic Study) करेगी। डीपीआर (Detailed Project Report) में यह तय किया जाएगा कि वाहनों के चढ़ने और उतरने के लिए एंट्री-एग्जिट पॉइंट कहाँ होंगे, ताकि नीचे की सड़कों पर जाम की स्थिति न बने।

सदर बाजार का पुनरुद्धार: ओल्ड रेलवे रोड पर जाम कम होने से सदर बाजार आने वाले ग्राहकों को सुविधा होगी, जिससे व्यापार में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

अतिक्रमण से मुक्ति: एमजी रोड पर सुखराली के पास 15-20 फीट तक फैले अतिक्रमण के कारण मौजूदा फ्लाईओवर के बावजूद जाम लगता है। नया एलिवेटेड रोड इस समस्या का स्थाई समाधान देगा।

समय की बचत: फिलहाल राजीव चौक से रेलवे स्टेशन पहुंचने में 30 मिनट तक का समय लगता है, जो एलिवेटेड रोड बनने के बाद मात्र 5-7 मिनट रह जाएगा।

शहर की तीन मुख्य सड़कों पर कनेक्टिविटी सुधारने के लिए एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव तैयार है। जनवरी में डीपीआर के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। हमारा लक्ष्य लंबी दूरी के ट्रैफिक को ऊपरी रास्ते से निकालकर स्थानीय सड़कों को जाम मुक्त करना है।  अमित गोदारा, कार्यकारी अभियंता, जीएमडीए

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!