Gurugram Shootout : गैंगस्टर सुनील सरधाना के खास गुर्गे गिरफ्तार, जानें कैसे स्कूटी पर आए बदमाशों ने दी थी दर्दनाक मौत
पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मुख्य साजिशकर्ता सुनील सरधाना के कहने पर ही 'विनोद उर्फ पहलवान' और 'शक्ति' को दो अवैध पिस्टल मुहैया कराई थीं।

Gurugram Shootout : अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) मानेसर ने प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन की सनसनीखेज हत्या के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हत्या की वारदात के लिए हथियार उपलब्ध कराने वाले दो और मुख्य आरोपियों को सोनीपत से गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही इस हाई-प्रोफाइल मामले में पकड़े गए आरोपियों की कुल संख्या 12 पहुंच गई है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनीपत के गांव गंगाना निवासी अमित उर्फ मीता (25) और वाशु (23) के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने इन्हें गंगाना बस स्टैंड के पास से काबू किया। जांच में सामने आया कि आरोपी अमित पर पहले से ही हत्या और जानलेवा हमले के तीन मामले दर्ज हैं, जबकि वाशु भी मारपीट के मामले में संलिप्त रहा है। पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी भी बरामद की है।
पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मुख्य साजिशकर्ता सुनील सरधाना के कहने पर ही ‘विनोद उर्फ पहलवान’ और ‘शक्ति’ को दो अवैध पिस्टल मुहैया कराई थीं। इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल कर विनोद और शक्ति ने रोहित शौकीन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
यह वारदात 04 अगस्त 2025 की है। दिल्ली के निहाल विहार निवासी 39 वर्षीय रोहित शौकीन, जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था, नोएडा जाने की बात कहकर घर से निकला था। गुरुग्राम के SPR रोड (सेक्टर-77) के पास अज्ञात हमलावरों ने उसकी गाड़ी रोककर उस पर गोलियां बरसा दी थीं। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। रंजिश के चलते अंजाम दी गई इस हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी।
गुरुग्राम पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। अब तक इस हत्याकांड में निम्नलिखित 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अमित उर्फ मीता और वाशु को बुधवार गिरफ्तार किया। शुभम, सुदीप, गौतम, शक्ति, कमल, कुलदीप, विनोद, पदम, सुनील उर्फ सरधाना और आशीष को गिरफ्तार किया जा चुका है।

क्राइम ब्रांच मानेसर ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियार सप्लाई की कड़ी को जोड़ दिया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जा रहा है। मामले की गहनता से जांच अभी भी जारी है ताकि रंजिश के हर पहलू को स्पष्ट किया जा सके संदीप कुमार, पुलिस प्रवक्ता












