Panchgaon Metro : सेक्टर 56 से पंचगांव तक मेट्रो की DPR तैयार, 8 हज़ार करोड़ की आएगी लागत, 35.5 KM में होंगे 28 स्टेशन
HMRTC के प्रबंध निदेशक ने जानकारी दी है कि पिछले साल नवंबर में HMRTC से इस परियोजना की शुरुआती डीपीआर को मंजूरी मिली थी । सोमवार को हरियाणा के मुख्य सचिव और HMRTC के अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में बैठक हुई ।

Panchgaon Metro : गुरुग्राम में एक और मेट्रो रुट के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है । इस रुट पर करीब 8 हज़ार करोड़ रुपए की लागत आएगी । हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HMRTC) ने गुरुग्राम के सेक्टर 56 से पंचगांव तक मेट्रो परियोजना की डीपीआर बनाकर तैयार कर दी है । जिसको अब मंजूरी के लिए अगले महीने हरियाणा के मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा ।
HMRTC के प्रबंध निदेशक ने जानकारी दी है कि पिछले साल नवंबर में HMRTC से इस परियोजना की शुरुआती डीपीआर को मंजूरी मिली थी । सोमवार को हरियाणा के मुख्य सचिव और HMRTC के अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में बैठक हुई । इसी दौरान सेक्टर 56 से पंचगांव तक मेट्रो परियोजना की मंजूरी के लिए डीपीआर को पेश किया गया ।
बोर्ड के सामने डीपीआर पेश होने के बाद अब इस डीपीआर को HSIIDC के सामने सुझाव या आपत्ति के लिए रखा जाएगा क्योंकि ये परियोजना मानेसर में ग्लोबल सिटी के पास से निकलेगी । इसके बाद परियोजना की डीपीआर को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने पेश किया जाएगा क्योंकि इस परियोजना पर खर्च होने वाले लगभग 8 हज़ार करोड़ रुपए में से अधिकतर हरियाणा सरकार वहन करेगी ।
HMRTC के प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर खरे का कहना है कि आने वाले समय में गुरुग्राम के लगभग सभी क्षेत्रों को मेट्रो से जोड़ दिया जाएगा । उन्होनें कहा कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना पर काम शुरु हो ही चुका है । पंचगांव तक मेट्रो की डीपीआर तैयार हो चुकी है । आने वाले समय में भोंडसी से सेक्टर 5 तक और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़ से शीतला माता मंदिर तक मेट्रो परियोजना की डीपीआर भी तैयार कराई जाएगी ।

सेक्टर 56 से पंचगांव तक बनेंगे 28 स्टेशन
गुरुग्राम के सेक्टर 56 से पंचगांव तक लगभग 35.5 किलोमीटर लंबी परियोजना की डीपीआर तैयार की गई है जिसमें लगभग 28 स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा गया है । इस मेट्रो परियोजना का पहला स्टेशन सेक्टर 56 में रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास गोल्फ कोर्स रोड़ पर बनेगा । इसके बाद सेक्टर 61, सेक्टर 62, निरवाणा कंट्री, सेक्टर 66, शहीद उधम सिंह चौक (वाटिका चौक), सेक्टर 69, सेक्टर 70, सेक्टर 75, खेड़की दौला, सेक्टर 36 ए, सेक्टर 88, सेक्टर 84, सेक्टर 85, सेक्टर 89, सेक्टर 86, सेक्टर 90, सेक्टर 91, सेक्टर एम 15, सेक्टर एम 14, सेक्टर एम 9, सेक्टर एम 8, सेक्टर पी 4, सेक्टर पी 7 से होते हुए आखिरी स्टेशन पंचगांव में बनेगा ।













