Girlfriend Murder : आईएमटी मानेसर में लड़कों से बात करने पर प्रेमिका की हत्या

गुरुग्राम पुलिस ने प्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपी प्रेमी को गुरुग्राम के नौरंगपुर से गिरफ्तार कर लिया है । सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि IMT Manesar इलाके में एक 21 वर्षीय युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है । 

Girlfriend Murder : गुरुग्राम के मानेसर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गला घोंटकर केवल इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसकी प्रेमिका दूसरे लोगों से बातचीत करती थी । गुरुग्राम पुलिस ने प्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपी प्रेमी को गुरुग्राम के नौरंगपुर से गिरफ्तार कर लिया है । सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि IMT Manesar इलाके में एक 21 वर्षीय युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है ।

दरअसल पुलिस को सूचना मृतका युवती की चचेरी बहन ने दी, शिकायत में बताया कि वो और उसकी ताऊ की लड़की शालू दोनों ही IMT Manesar में निजी कंपनी में काम करती है और कासन की ढाणी में किराए के मकान में रहती हैं । 14 सितंबर की रात विवेक और सचिन शालू से मिलने के लिए उसके कमरे पर आए थे तब शालू की चचेरी बहन सो रही थी । जब सुबह शालू की बहन जगी तो उसने देखा कि शालू मृत पड़ी हुई है ।

जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस को सूचना दी गई और शालू की बहन ने शिकायत दी कि विवेक ने ही उसकी बहन की हत्या की है । गुरुग्राम पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी विवेक को गुरुग्राम के नौरंगपुर से गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी विवेक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि विवेक और शालू दोनों को पिछले 5 साल से जानते हैं और मिलते हैं । विवेक दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता है और शालू से मिलने के लिए गुरुग्राम आता रहता है ।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी ने कुबूल किया है कि शालू गुरुग्राम में काम करते वक्त दूसरे लोगों से बात करती थी जो आरोपी को बिल्कुल पसंद नहीं था । रविवार रात को भी आरोपी शालू से मिलने के लिए गुरुग्राम आया था और दोनों के बीच इसी को लेकर फिर से बहस होने लगी । आरोपी ने गुस्से में आकर शालू का चुन्नी से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया ।

प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी और मृतका दोनों ही उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के बेलोन गांव के रहने वाले हैं ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!