Gurugram School Threats : गुरुग्राम के स्कूलों में जांच के बाद नहीं मिला कुछ संदिग्ध, एक दर्जन स्कूलों को मिली थी धमकियां

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी विकास कौशिक ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 7 बजे सबसे पहले डीएलएफ फेस 1 के एक प्राइवेट स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी

Gurugram School Threats : बुधवार को गुरुग्राम के नामी स्कूलों को ईमेल से मिली बम से उड़ाने की धमकी फर्ज़ी निकली है । कई घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद गुरुग्राम के सभी संबंधित स्कूलों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला । गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि पुलिस ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी हुई है ।

बड़े बड़े स्कूलों की मिली थी धमकी

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी विकास कौशिक ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 7 बजे सबसे पहले डीएलएफ फेस 1 के एक प्राइवेट स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी जिसके बाद बम डिस्पोज़ल टीम के साथ साथ गुरुग्राम पुलिस, SDRF, Civil Defense और दमकल विभाग की टीमों ने मिलकर एक साझा सर्च अभियान चलाया लेकिन कई घंटों के सर्च अभियान के बाद किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली ।

एक के बाद एक कई स्कूलों को आई ईमेल

एसीपी कौशिक ने बताया कि सुबह सात बजे के बाद गुरुग्राम के अलग अलग इलाकों में बने स्कूलों को ईमेल के जरिए ही धमकी मिलने की सूचना मिलती रही जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस की अलग अलग टीमें सभी स्कूलों में सर्च अभियान में जुट गई हालांकि सर्च अभियान के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला । गुरुग्राम के लगभग 1 दर्जन स्कूलों को भेजा गया था धमकी भरा ईमेल ।

ईमेल भेजने वाले की खोज में जुटी पुलिस

एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक ने बताया कि ईमेल भेजने वाले को ढूंढने के लिए लगातार गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम की टीम लगातार प्रयास कर रही है । पुलिस ने इस ईमेल को हॉक्स बताया है । सूत्रों से जानकारी मिली है कि सभी इमेल में गुरुग्राम के निजी स्कूलों को 1 बजकर 11 मिनट को धमाके से उड़ाने का ईमेल भेजा गया था ।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

गुरुग्राम में ये पहली बार नहीं है कि स्कूलों को निशाना बनाते हुए इस तरह की धमकियां दी गई हों । पहले भी गुरुग्राम के स्कूल और मॉल्स को बम से उड़ाने की इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं जो कि जांच के बाद फर्जी पाई गई थी । जानकारी ये भी मिली है कि चंडीगढ में भी आज कई स्कूलों को इस तरह की ईमेल की गई हैं ।

सर्च ऑपरेशन के बाद स्कूल फिर से शुरु

कई स्कूलों में धमकियां मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने वहां पर स्कूल को खाली कराकर सर्च अभियान चलाया लेकिन जब कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला तो स्कूलों को फिर से सुचारु रुप से शुरु कर दिया गया हालांकि कुछ स्कूलों ने अभिभावकों को जानकारी देकर स्कूलों की छुट्टी कर दी ।

गुरुग्राम पुलिस की अपील

गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि अगर किसी को कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देता है तो आम जनता तुरंत ही डायल 112 पर इसकी सूचना दें । गुरुग्राम पुलिस सदैव गुरुग्राम वासियों की सुरक्षा में तैनात हैं । साथ ही पुलिस ने आम जनता से ये भी अपील की है कि आम जनता अफवाहों पर ध्यान ना दें ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!