Gurugram Rain : पहली बारिश ने दिखाए तेवर, गुरुग्राम में सबकुछ तैरने लगा, तस्वीरों में देखें हालात
शाम होते ही शुरू हुई बारिश ने देखते ही देखते पूरे गुरुग्राम को अपनी चपेट में ले लिया। साइबर सिटी की पहचान कहे जाने वाले चौड़े रास्ते पानी में पूरी तरह से समा गए।

Gurugram Rain : मॉनसून की पहली जोरदार बारिश ने बुधवार शाम गुरुग्राम को बुरी तरह डुबो दिया। चंद घंटों की मूसलाधार बारिश ने मिलेनियम सिटी के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी, जिससे शहर के हर इलाके में जबरदस्त जलभराव देखने को मिला। सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं, फ्लाइओवर से झरने बहने लगे, और सड़कों पर गाड़ियां तैरती नजर आईं। यह नजारा किसी भयावह फिल्म से कम नहीं था, जहां लोग गहरे पानी में चलने को मजबूर थे और कई तो डूबने की कगार पर थे।
पानी में समा गईं सड़कें, फ्लाइओवर बने झरने
शाम होते ही शुरू हुई बारिश ने देखते ही देखते पूरे गुरुग्राम को अपनी चपेट में ले लिया। साइबर सिटी की पहचान कहे जाने वाले चौड़े रास्ते पानी में पूरी तरह से समा गए। कई प्रमुख फ्लाइओवरों के नीचे तो पानी का सैलाब इतना बढ़ गया कि वे किसी विशाल झरने का रूप ले चुके थे। दृश्य ऐसे थे कि लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे थे। सड़कों पर कमर तक पानी भर जाने के कारण वाहन चालकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।


ट्रैफिक जाम और गूगल मैप्स की बेबसी

बारिश और जलभराव के कारण गुरुग्राम में अभूतपूर्व ट्रैफिक जाम लग गया। शाम को दफ्तरों से छुट्टी होने के बाद लोग घंटों सड़कों पर फंसे रहे। कई किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को घर पहुंचने में कई गुना अधिक समय लगा। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि गूगल मैप्स को भी जलभराव के कारण कई प्रमुख मार्गों को ‘बंद’ दिखाना पड़ा, जो शहर में फैली अव्यवस्था की साफ तस्वीर पेश कर रहा था। लोग सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट साझा कर रहे थे, जिसमें जलभराव की भयावह तस्वीरें और वीडियो थे।

शीतला माता मंदिर के सामने भी हाहाकार, गाड़ियां बहीं
शहर के प्रतिष्ठित शीतला माता मंदिर के सामने भी भारी जलभराव हो गया, जिससे भक्तों और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी हुई। कई स्थानों पर पानी का बहाव इतना तेज था कि पार्किंग में खड़ी गाड़ियां और सड़क किनारे खड़े वाहन पानी में बहने लगे। इन दृश्यों ने लोगों को सहमा दिया और पहली ही बारिश में गुरुग्राम की बुनियादी ढांचागत कमजोरियों को उजागर कर दिया।






गुरुग्राम प्रशासन और नगर निगम के दावों की पोल खोलते हुए, मॉनसून की इस पहली बारिश ने शहर को पूरी तरह से ठप कर दिया। आगे आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना है, जिससे शहरवासियों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
Gurugram Traffic Police के जवान दिखे मुस्तैद

बुधवार शाम हुई जोरदार बारिश के बाद गुरुग्राम के हर इलाके में भारी जलभराव हो गया इस बीच जिला प्रशासन का कोई कर्मचारी या अधिकारी तो फील्ड में नजर नहीं आया लेकिन सड़कों पर फंसे वाहनों को निकालने के लिए जलभराव के अंदर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के जवान जरुर मेहनत करते हुए नजर आए । गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने देर रात तक सड़कों पर पानी में भीग कर फंसी गाड़ियों को निकलवाया ।












