Gurugram: घर से कूडा नहीं उठने से लोगों की बढ़ रही दिक्कत,नई एंजेसियों को काम देने की तैयारी

नगर निगम ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रदेश सरकार को पांच साल के लिए कूड़ा उठाने का एक नया प्रस्ताव भेजा है, लेकिन इसकी मंजूरी में हो रही देरी ने अधिकारियों को एक वैकल्पिक रणनीति अपनाने पर मजबूर कर दिया है।

Gurugram News Network – गुरुग्राम में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन (घर-घर से कूड़ा उठाने) की व्यवस्था चरमराने लगी है, जिससे शहर में स्वच्छता को लेकर गंभीर चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। 18 जून को मौजूदा कूड़ा उठाने वाली कंपनी का नगर निगम के साथ करार समाप्त हो रहा है। इस स्थिति के चलते, कई सफाई कर्मचारियों ने अभी से ही घरों से कूड़ा उठाना बंद कर दिया है, जिससे शहर के विभिन्न इलाकों में कूड़े के ढेर लगने शुरू हो गए हैं।

नगर निगम ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रदेश सरकार को पांच साल के लिए कूड़ा उठाने का एक नया प्रस्ताव भेजा है, लेकिन इसकी मंजूरी में हो रही देरी ने अधिकारियों को एक वैकल्पिक रणनीति अपनाने पर मजबूर कर दिया है। नगर निगम के चारों जोन में अस्थायी टेंडर (अल्पकालिक निविदा) आमंत्रित किए जाएंगे ताकि 18 जून के बाद भी कूड़ा कलेक्शन जारी रह सके।

घर-घर से कूड़ा उठाने को लेकर चारों जोन में अस्थायी टेंडर का आवंटन किया जाएगा। जब तक सफाई के लिए स्थायी व्यवस्था नहीं होती है, तब तक यह व्यवस्था काम करेगी। अधिकारियों का अनुमान है कि नई स्थायी व्यवस्था को पूरी तरह से लागू होने में 19 जून से लेकर जुलाई और अगस्त तक का समय लग सकता है।

अस्थायी रूप से नियुक्त की जाने वाली एजेंसियां घरों से कूड़ा इकट्ठा करके उसे अपने नजदीक के सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट (स्थानीय कूड़ा खत्तों) तक पहुंचाएंगी, और वहां से इस कूड़े को बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर भेजा जाएगा। नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने भी सभी संयुक्त निगमायुक्तों को कूड़ा उठाने की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए तत्काल तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में कूड़ा प्रबंधन एक सतत चुनौती बना हुआ है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार:
गुरुग्राम से प्रतिदिन लगभग 1200 टन कूड़ा निकलता है।
मानेसर क्षेत्र का दैनिक कूड़ा उत्पादन करीब 250 टन है।
फरीदाबाद से 900 से 1000 टन कूड़ा प्रतिदिन बंधवाड़ी प्लांट पहुंचता है।
बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर प्रतिदिन 3000 से 4000 टन कूड़े का निस्तारण हो रहा है।
वर्तमान में, गुरुग्राम में कूड़ा उठान, सफाई और निस्तारण के कार्यों में 10 से अधिक एजेंसियां कार्यरत हैं।
मानेसर में सफाई से जुड़े कार्यों की जिम्मेदारी 2 एजेंसियों पर है।
मानेसर में एक्सटेंशन विवाद की जांच

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!