Gurugram Police की बड़ी कार्रवाई: Bullet Bike के साइलेंसर पर चलाया बुलडोज़र,11.40 लाख का जुर्माना लगाया
गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का मुख्य मकसद शहर की सड़कों को सुरक्षित बनाना और सड़क हादसों को कम करना है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि कुछ दुपहिया चालक जानबूझकर अपनी मोटरसाइकिलों में प्रेशर हॉर्न या पटाखा साइलेंसर का इस्तेमाल करके अन्य लोगों और सार्वजनिक शांति को भंग करते हैं।

Bullet Bike : यातायात नियमों का उल्लंघन कर बुलेट मोटरसाइकिलों में ‘पटाखा’ साइलेंसर और तेज प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करने वाले चालकों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया है। पुलिस ने शहर की सड़कों पर ध्वनि प्रदूषण और अव्यवस्था फैलाने वाले ऐसे वाहन चालकों पर शिकंजा कसते हुए एक महीने में 114 चालान किए हैं।
यातायात पुलिस, गुरुग्राम द्वारा 01 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत, नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 114 बुलेट पटाखा बाइक/साइलेंसर नॉन-फंक्शनल वाहनों के चालान किए गए। इन चालानों की कुल जुर्माना राशि ₹11 लाख 40 हजार है।

गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का मुख्य मकसद शहर की सड़कों को सुरक्षित बनाना और सड़क हादसों को कम करना है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि कुछ दुपहिया चालक जानबूझकर अपनी मोटरसाइकिलों में प्रेशर हॉर्न या पटाखा साइलेंसर का इस्तेमाल करके अन्य लोगों और सार्वजनिक शांति को भंग करते हैं। ऐसे गैर-जिम्मेदार आचरण पर लगाम कसने के लिए यह अभियान समय-समय पर जारी रहेगा।
यातायात पुलिस गुरुग्राम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे एक ज़िम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए सभी यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। पुलिस ने विशेष रूप से निम्नलिखित नियमों का ध्यान रखने के लिए कहा है:

दोपहिया वाहन पर केवल दो ही लोग सफर करें और हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।
गलत/विपरीत दिशा में वाहन न चलाएं।
वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का नशा न करें और मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।
रेड लाइट होने पर अपना वाहन स्टॉप लाइन से पहले रोकें।
बाइकों में ‘पटाखा’ या प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
यातायात पुलिस गुरुग्राम ने दोहराया है कि वह सदैव शहर की सेवा और सुरक्षा में तत्पर है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।












