Stuntmen Arrested : चलती स्कॉर्पियो की छत पर डांस किया, अब पुलिस के सामने कान पकड़ मांग रहे हैं माफी
गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के पास चलती हुई स्कॉर्पियो की छत पर बैठकर डांस करने की वीडियो वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

Stuntmen Arrested : लोगों के सिर से गुरुग्राम में स्टंटबाज़ी करने का भूत उतारने के लिए गुरुग्राम पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई करती है जो अपनी और दूसरे लोगों की जान को खतरे में डाल कर सड़कों पर स्टंटबाज़ी करते हैं । दो दिन पहले सोशल मीडिया X पर एक अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें एक काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार युवकों ने चलती गाड़ी की छत पर बैठकर डांस किया ।
वीडियो पोस्ट होने के बाद गुरुग्राम न्यूज़ पर इस खबर को प्रमुखता के साथ पोस्ट किया गया जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस एक्शन में आई और अब पुलिस टीम ने चलती स्कॉर्पियो की छत पर बैठकर डांस करने वाले युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
दरअसल 12 जनवरी को ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस के खेड़की दौला पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया । पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान 1. शौकीन (उम्र-33 वर्ष), 2. मनीष (उम्र-32 वर्ष), 3. लोकेश (उम्र-24 वर्ष), 4. सुभाष (उम्र-39 वर्ष), 5. विकाश (उम्र-29 वर्ष) पांचों निवासी गांव अलखपुरा, जिला भिवानी (हरियाणा) व 6. सलीम (उम्र-35 वर्ष) निवासी सुलखनी, जिला हिसार (हरियाणा) के रूप में हुई ।
इस वीडियो पर हुआ एक्शन
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी शौकीन दौलतबाद में बिल्डिंग मैट्रियल का काम करता है और अन्य आरोपी भी बिल्डिंग मैटीरियल का काम करते है । आरोपियों ने बताया कि आरोपी लोकेश का वजीरपुर दिल्ली में बिल्डिंग मैटीरियल का काम है व वहां से आरोपी पार्टी करके शौकीन की गाड़ी से शौकीन के बिल्डिंग मैटीरियल ऑफिस दौलताबाद जा रहे थे, इसी दौरान इन्होंने एक्सप्रेस-वे पर स्टंटबाजी करके उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया था ।
गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों को जब पकड़ा तो देखिए कैसे वो गिड़गिड़ा रहे हैं और अपने कान पकड़ कर माफी मांग रहे हैं साथ ही अन्य लोगों से भी ये अपील कर रहे हैं कि वो कभी भी इस तरह की गलत हरकत ना करे जो हरकत इन लोगों ने की है ।


वहीं गुरुग्राम पुलिस ने भी आम जनता से अपील की है कि सड़क पर किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं स्टंटबाजी न करें। ऐसे कृत्य न केवल स्वयं के लिए बल्कि अन्य लोगों के जीवन के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करते हैं। कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध गुरुग्राम पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाती रहेगी ।
ये भी पढें :- Stunt On Road : गुरुग्राम में बेकाबू हुई स्टंटबाज़, चलती स्कॉर्पियो की छत पर किया डांस – LIVE VIDEO












