Gurugram Pataudi Rewari Highway Update : फिर बढी डेडलाइन, कितना करना पड़ेगा इंतज़ार ?

पिछले कई सालों से गुरुग्राम पटौदी के बीच बन रहे लगभग 46 किलोमीटर लंबे हाइवे को लेकर हज़ारों लोगों को उम्मीदें है लेकिन इसके पूरा बनने की उम्मीद लगातार लंबी ही होती जा रही है ।

Gurugram Pataudi Rewari Highway Update : गुरुग्राम पटौदी हाइवे का इंतज़ार अब और बढ सकता है । साल 2021 में शुरु हुआ निर्माण कार्य पांच साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है । NHAI के अधिकारियों की माने तो आने वाली 31 मार्च तक काम पूरा कर लिया जाएगा लेकिन ऐसी उम्मीद कम ही नज़र आ रही है ।

पिछले कई सालों से गुरुग्राम पटौदी के बीच बन रहे लगभग 46 किलोमीटर लंबे हाइवे को लेकर हज़ारों लोगों को उम्मीदें है लेकिन इसके पूरा बनने की उम्मीद लगातार लंबी ही होती जा रही है । Gurugram Pataudi Rewari Highway को National Highway 253W नाम दिया गया है । इसका निर्माण कार्य मार्च 2023 तक पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन लगभग तीन साल की देरी होने के बावजूद अभी तक केवल 80 फीसदी ही काम पूरा हो पाया है ।

31 मार्च तक डेडलाइन बढाई

NHAI ने गुरुग्राम पटौदी रेवाड़ी हाइवे के निर्माण की डेडलाइन फिर से बढा दी है । अब इस हाइवे के पूरा होने की डेडलाइन 31 मार्च 2026 रखी गई है । इस हाइवे का निर्माण कार्य साल 2021 में शुरु हुआ था लेकिन लगातार आ रही अड़चनों के चलते इसका निर्माण समय पर पूरा नहीं पा रहा है । अभी भी इस हाइवे के निर्माण में कई अड़चने हैं जिसकी वजह से निर्माण कार्य में बाधा आ रही है ।

क्या क्या हैं अड़चने ?

दरअसल गुरुग्राम पटौदी रेवाड़ी हाइवे गुरुग्राम के सेक्टर 84 में द्वारका एक्सप्रेसवे के पास से शुरु हो रहा है जोकि वजीरपुर गांव होते हुए पटौदी की तरफ जाता है । द्वारका एक्सप्रेसवे से वजीरपुर गांव के बीच 6 किलोमीटर के हिस्से में सबसे ज्यादा अड़चने हैं । हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने अभी तक बरसाती नाले को नहीं तोड़ा है, नाले के आधा अधूरा तोड़कर ऐसे ही छोड़ा हुआ है जो कि इस हाइवे में मुख्य अड़चन हैं ।

इसके अलावा GMDA की सीवर लाइन और ट्रीटेड वॉटर की लाइन भी इस रास्ते के बीच में आ रही है । NHAI की टीम लगातार जीएमडीए को इसे शिफ्ट करने के लिए आग्रह कर रही है लेकिन जीएमडीए और एचएसवीपी के अधिकारी आंख मूंदे बैठे हुए हैं जिसकी वजह से हाइवे के निर्माण में लगातार देरी हो रही है ।

वजीरपुर गांव के पास फ्लाइओवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसका काम अभी केवल 70 फीसदी ही हो पाया है, 30 फीसदी काम अभी बाकी है इसी तरह इस हाइवे पर कई फ्लाइओवर और अंडरपास अभी भी निर्माणाधीन हैं ।

1 हज़ार करोड़ की आएगी लागत !

गुरुग्राम से रेवाड़ी तक इस हाइवे की लंबाई लगभग 46 किलोमीटर की है जिस पर लगभग 25 फ्लाइओवर और अंडरपास बनाए गए हैं या बनाए जाने हैं । इस हाइवे के बन जाने के बाद नेशनल हाइवे 48 पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और गुरुग्राम रेवाड़ी के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी ।

गुरुग्राम पटौदी रेवाड़ी हाइवे के प्रोजेक्ट अधिकारी योगेश तिलक का कहना है कि रेलवे ओवरब्रिज और द्वारका एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन फ्लाइओवर को छोड़कर बारी हाइवे का काम 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा लेकिन ROB और फ्लाइओवर को पूरा होने में जून तक का समय लग जाएगा ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!