Gurugram: निगम की जमीन पर बनी गौशालाओं का होगा विकास, मानेसर में बनेगा नया शेड
हरियाणा गौ सेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा गौवंश के लिए सहायता मुहैया कराई जाती है। पशुपालन विभाग की टीमें समय-समय पर गौशालाओं का दौरा कर गौवंश के स्वास्थ्य की जांच करती हैं।

Gurugram News Network – नगर निगम की भूमि पर बनी गौशालाओं के विकास कार्यों में अब निगम सहयोग करेगा। इसी कड़ी में, मानेसर गौशाला में टीन शेड, अस्थाई बाउंड्री और ट्यूबवेल लगाया जाएगा। साथ ही, हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा पंजीकृत गौशालाओं को बकाया राशि का जल्द भुगतान करने का भी आश्वासन दिया गया है।
बुधवार को नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने मानेसर निगम क्षेत्र में चल रही सभी गौशालाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी गौशालाओं की स्थिति से आयुक्त को अवगत कराया।

बैठक में मौजूद हरियाणा गौ सेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा गौवंश के लिए सहायता मुहैया कराई जाती है। पशुपालन विभाग की टीमें समय-समय पर गौशालाओं का दौरा कर गौवंश के स्वास्थ्य की जांच करती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बेसहारा गौवंश को गौशालाओं तक छोड़ने पर आयोग छोटे गौवंशों के लिए ₹300 प्रति गौवंश, गायों के लिए ₹600, और नंदी के लिए ₹800 दे रहा है।
पूरन सिंह ने जानकारी दी कि आयोग की अनुशंसा पर बिजली निगम पंजीकृत गौशालाओं को ₹2 प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली दे रहा है। इसके अलावा, आयोग गौशालाओं में खाद बनाने का प्लांट लगाने, ई-रिक्शा देने, टीन शेड बनवाने आदि की सुविधा देने की योजना पर विचार कर रहा है।

आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि गांव कासन और मानेसर के पुराने बिजली के बिलों का भुगतान करने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी के निर्णय के आधार पर बिलों की अदायगी के लिए मुख्यालय से अनुमति ली जाएगी। मानेसर गौशाला में लोहे की अस्थाई बाउंड्री, लोहे का टीन शेड और पानी का ट्यूबवेल लगाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।










