Gurugram: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो की सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से सीधे नहीं होगी कनेक्टिविटी, सर्वे में हुआ खुलासा
एचएमआरटीसी ने एक एजेंसी के माध्यम से ओल्ड गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो को सिकंदरपुर मेट्रो से जोड़ने की योजना को लेकर सर्वे करवाया। एजेंसी ने चार रूट का सर्वे करके रिपोर्ट दाखिल की। इसके मुताबिक पहले रूट के तहत ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को रैपिड मेट्रो के सामांतर चलाकर सिकंदरपुर मेट्रो से जोड़ा जाए, जिसकी लंबाई करीब 2.3 किमी होगी।

Gurugram News Network – हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एचएमआरटीसी) ने ओल्ड गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो को दिल्ली मेट्रो रेल लिमिटेड (डीएमआरसी) के सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से सीधे कनेक्टिविटी नहीं हो सकेगी। सर्वे रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित एचएमआरटीसी बोर्ड की बैठक में इस योजना को रद्द कर दिया है।
परिवहन विभाग के तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक खेमका एचएमआरटीसी के निदेशक भी थे। अप्रैल माह में एचएमआरटीसी बोर्ड की बैठक में खेमका ने पक्ष रखा था कि ओल्ड गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन को सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से जोड़ने की संभावनाओं को तलाशा जाए। सिकंदरपुर में डीएमआरसी की येलो मेट्रो और रैपिड मेट्रो के स्टेशन हैं। इसके पीछे उन्होंने कारण बताया था कि सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के आसपास व्यावसायिक गतिविधियों का एक हब है।

एचएमआरटीसी ने एक एजेंसी के माध्यम से ओल्ड गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो को सिकंदरपुर मेट्रो से जोड़ने की योजना को लेकर सर्वे करवाया। एजेंसी ने चार रूट का सर्वे करके रिपोर्ट दाखिल की। इसके मुताबिक पहले रूट के तहत ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को रैपिड मेट्रो के सामांतर चलाकर सिकंदरपुर मेट्रो से जोड़ा जाए, जिसकी लंबाई करीब 2.3 किमी होगी।
दूसरे रूट के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन को एमजी रोड के माध्यम से यदि सिकंदरपुर से जोड़ा जा सकता है। इसमें 4.40 किमी लंबी लाइन बिछानी होगी। तीसरे रूट के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर को व्यापार केंद्र रोड के माध्यम से सिकंदरपुर से जोड़ा जा सकता है।
इसके लिए 4.21 किमी लंबी मेट्रो लाइन बिछानी होगी। यह लाइन रैपिड मेट्रो के साथ-साथ करीब दो किलोमीटर चलेगी। इस तरह चौथे रूट के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से हेमिल्टन कोर्ट होते हुए यदि मेट्रो लाइन बिछाई जाए तो इसकी लंबाई करीब 4.63 किमी होगी। ये डीएमआरसी की येलो लाइन मेट्रो के साथ-साथ करीब एक किमी तो रैपिड मेट्रो के साथ-साथ डेढ़ किमी तक चलेगी।
बता दे कि डीएमआरसी की येलो लाइन में आ रहे सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से रैपिड मेट्रो का स्टेशन फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के माध्यम से जुड़ा हुआ है। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत अंतिम स्टेशन डीएलएफ साइबर सिटी में बनना है। साइबर सिटी से रैपिड मेट्रो के माध्यम से सिकंदरपुर जाया जा सकता है या मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से कोई यात्री सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन उतर सकता है।











