Delhi-NCR: दिल्ली में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, नए टनल और एलिवेटेड रोड से बदलेगा शहर का ट्रांसपोर्ट सिस्टम

Delhi-NCR,नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली को ट्रैफिक जाम से फ्री कराने की तैयारियां अब तेज़ हो गई हैं। दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार के साथ मिलकर कई बड़ी रोड प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू किया जा रहा है।

Delhi-NCR,नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली को ट्रैफिक जाम से फ्री कराने की तैयारियां अब तेज़ हो गई हैं। दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार के साथ मिलकर कई बड़ी रोड प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू किया जा रहा है। हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली सरकार की बैठक में कई बड़ी योजनाओं पर चर्चा हुई। इसमें Elevated Road और Tunnel बनाने की बात सामने आई है ताकि ट्रैफिक जाम को कंट्रोल किया जा सके।

इस योजना के तहत 11 मूर्ति सर्कल से वसंत कुंज की नेल्सन मंडेला रोड तक एक लंबा Elevated Road और उसके साथ Link Tunnel बनाने का प्लान है। यह पूरा रूट लगभग 10 किलोमीटर से ज्यादा लंबा होगा और यहां अकसर भारी जाम देखने को मिलता है।

इस रूट को Signal Free बनाने के लिए पहले एलिवेटेड रोड बनेगा और फिर उसे जोड़ने के लिए एक टनल बनाई जाएगी। जल्द ही इस प्रोजेक्ट का स्टडी (अध्ययन) शुरू हो सकता है।

इस पूरी योजना से सरदार पटेल मार्ग पर भी राहत मिलेगी। यह रोड सुबह और शाम के समय वीआईपी मूवमेंट और सामान्य ट्रैफिक के कारण हमेशा जाम से भरा रहता है। लेकिन एलिवेटेड रोड और टनल बनने के बाद यहां हमेशा के लिए जाम से छुटकारा मिल सकता है।

बैठक में यह भी फैसला हुआ कि सराय काले खां से IGI एयरपोर्ट तक एक लंबी Tunnel बनाई जाएगी, ताकि लोगों को बिना किसी रुकावट के एयरपोर्ट तक सीधा कनेक्शन मिल सके।

इस प्रोजेक्ट का भी स्टडी जल्द शुरू होने की संभावना है। दिल्ली सरकार इस काम को पूरा करने के लिए CRIF Fund की मदद से Service Roads भी तैयार करेगी।

इस मीटिंग के बाद अधिकारियों ने जानकारी दी कि दिल्ली के तीन मुख्य ज़ोन को भी Signal Free बनाने की योजना है। इसके तहत हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर से पंजाबी बाग तक 18.5 किलोमीटर, आश्रम से बदरपुर तक 7.5 किलोमीटर और महरौली से गुरुग्राम सीमा तक 8.5 किलोमीटर लंबा हिस्सा NHAI के अधीन लिया जाएगा। इसके लिए DPR तैयार होने के बाद निर्माण का काम शुरू होगा। PWD इन रूट्स की सर्विस रोड और नालियों का मेंटेनेंस संभालेगा।

फिलहाल दिल्ली में लगभग 35 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। इसमें शिव मूर्ति सर्कल से नेल्सन मंडेला रोड तक 7 किलोमीटर लंबी टनल का निर्माण और INA से एयरपोर्ट तक एलिवेटेड रोड का निर्माण शामिल है। इस बार एनएचएआई ने रोड के साथ-साथ उसके पास के Drainage System को भी खुद संभालने का फैसला किया है ताकि एमसीडी और डीडीए जैसी एजेंसियों के बीच कोई विवाद न हो।

इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार मिलकर राजधानी में कई और Overbridge और Underbridge प्रोजेक्ट्स पर भी काम करने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए National Highway Authority ने 150 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि अभी तक दिल्ली में 1.25 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं और आने वाले दिनों में कई और प्रोजेक्ट लॉन्च किए जाएंगे।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!