Gurugram News : SPA की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, मानेसर में दो सेंटर सील, तीन गिरफ्तार

आम्रपाली बिल्डिंग सेक्टर-2, आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम में स्थित कुछ SPA सेंटरों की आड़ में देह व्यापार कराए जाने से संबंधित थी।

Gurugram News : गुरुग्राम पुलिस ने SPA (स्पा) सेंटरों की आड़ में चल रहे देह व्यापार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। मानेसर में दो SPA सेंटरों का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस की काऊ प्रोटेक्शन सेल की मिली सूचना पर आधारित है, जिसके बाद एक विशेष टीम गठित कर छापा मारा गया।

15 जुलाई 2025 को पुलिस थाना मानेसर के प्रबंधक, निरीक्षक सतेन्द्र को अपने विश्वसनीय सूत्रों से एक गुप्त सूचना मिली। यह सूचना आम्रपाली बिल्डिंग सेक्टर-2, आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम में स्थित कुछ SPA सेंटरों की आड़ में देह व्यापार कराए जाने से संबंधित थी।

थाना प्रबंधक ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया। दीपक कुमार आईपीएस, पुलिस उपायुक्त मानेसर, गुरुग्राम ने इस पर संज्ञान लेते हुए  सुशीला, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम की देखरेख में और निरीक्षक सतेन्द्र के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया।

पुलिस टीम ने कानून की सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए एक योजना बनाई। टीम ने अपने बोगस (फर्जी) ग्राहक बनाकर आम्रपाली बिल्डिंग, सेक्टर-2, आईएमटी मानेसर में स्थित दो SPA सेंटरों, OSCAR SPA और GOLDEN GRAVITY SPA, में भेजा। इन बोगस ग्राहकों ने वहां रेट तय करके देह व्यापार के लिए लड़कियों की मांग की।

पुलिस के फर्जी ग्राहकों को उपरोक्त दोनों SPA सेंटरों के मैनेजर्स/संचालकों द्वारा पैसे लेकर देह व्यापार के लिए लड़कियां उपलब्ध करवाई गईं। जैसे ही यह पुष्टि हुई, हिदायत के अनुसार भेजे गए बोगस ग्राहकों ने तुरंत पुलिस टीम को सूचित किया। इसके बाद, पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों SPA सेंटरों से कुल तीन लोगों को मौके पर ही काबू करने में सफलता हासिल की।

  • OSCAR SPA सेंटर का मैनेजर/संचालक: महेन्द्र कुमार, निवासी प्रयागराज (उत्तर-प्रदेश)।
  • GOLDEN GRAVITY SPA सेंटर की मालिक/संचालक: आशिया खातून, निवासी चकरपुर, गुरुग्राम।
  • GOLDEN GRAVITY SPA सेंटर पर आपत्तिजनक हालत में मिला व्यक्ति: सुरजीत, निवासी उत्तर-प्रदेश।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने पैसे लेकर देह व्यापार कराने की बात स्वीकार कर ली है। इस स्वीकारोक्ति के आधार पर, थाना मानेसर, गुरुग्राम में अनैतिक दुर्व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग (केस) अंकित किया गया है। आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम द्वारा इस मामले में अनुसंधान जारी है, और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या इन SPA सेंटरों के पीछे कोई बड़ा रैकेट काम कर रहा था और क्या इसमें अन्य लोग भी शामिल थे। पुलिस ने शहर में ऐसे अवैध गतिविधियों पर अपनी सख्ती जारी रखने की बात कही है।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!