Gurugram News: गुरुग्राम पॉश इलाकों में रहने के लिए 7.5 लाख रुपए महीने की मासिक कमाई जरूरी, स्टार्टअप फाउंडर वैभव जे का खुलासा
Haryana news: हरियाणा के गुरुग्राम के हाई-एंड इलाकों में जैसे कि डीएलएफ फेज 5 में रहने का सपना बहुत लोगों का होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वहां की लाइफस्टाइल को बरकरार रखने के लिए आपकी कमाई कम से कम 7.5 लाख रुपए प्रति माह होनी चाहिए? यह खुलासा किया है स्टार्टअप फाउंडर वैभव जे ने, जो खुद इसी इलाके में रहते हैं।

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम के हाई-एंड इलाकों में जैसे कि डीएलएफ फेज 5 में रहने का सपना बहुत लोगों का होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वहां की लाइफस्टाइल को बरकरार रखने के लिए आपकी कमाई कम से कम 7.5 लाख रुपए प्रति माह होनी चाहिए? यह खुलासा किया है स्टार्टअप फाउंडर वैभव जे ने, जो खुद इसी इलाके में रहते हैं।
वैभव जे ने बताया मासिक खर्च का पूरा ब्योरा
वैभव ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में अपने महीने के खर्च का विस्तार से खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके मासिक खर्चों में घर और कार की ईएमआई, बच्चों की स्कूल फीस, घरेलू स्टाफ का वेतन, विदेश यात्रा, और सामाजिक कार्यक्रम शामिल हैं।
खर्चे की पूरी लिस्ट

3 करोड़ के घर की ईएमआई 2,08,000
फव्वारे का रखरखाव 12,000
कार की ईएमआई 60,000
आईबी स्कूल की फीस 65,000
विदेश यात्रा 30,000
घरेलू कर्मचारियों का वेतन 30,000
क्लब नाइट्स और डिनर 20,000
कपड़े और स्टाइल 12,000
शॉपिंग 10,000
गिफ्ट 15,000
कुल 5,62,000
7.5 लाख रुपए की कमाई क्यों जरूरी?

वैभव ने बताया कि कुल 5 लाख रुपए से अधिक मासिक खर्च के साथ यदि आप आयकर 30% के हिसाब से देखें, तो आपको कम से कम 7.5 लाख रुपए कमाने होंगे। इसमें न तो कोई बचत शामिल है और न ही बीमा।
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

वैभव की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने इसे सही बताया तो कुछ ने इसे सनसनीखेज और नाटक कहा। एक यूजर ने कहा कि गुरुग्राम जैसी जगह पर लाइफस्टाइल बनाए रखने के लिए कम से कम 1.2 करोड़ रुपए CTC चाहिए। वहीं कई लोग मानते हैं कि बड़े खर्चे दिखाकर वैभव का बजट कम दिखाया गया है।











