Gurugram News: गुरुग्राम का ये Area बना इन्वेस्टर्स की पहली पसंद, 151% से ऊपर पहुंचे प्रॉपर्टी के दाम
हरियाणा का गुरुग्राम जिला अब सिर्फ एक कॉर्पोरेट हब नहीं रहा। अब यह रियल एस्टेट निवेश के लिहाज से भी देशभर में छा चुका है।

Gurugram News: हरियाणा का गुरुग्राम जिला अब सिर्फ एक कॉर्पोरेट हब नहीं रहा। अब यह रियल एस्टेट निवेश के लिहाज से भी देशभर में छा चुका है। खासतौर पर साउथ ऑफ गुरुग्राम (सोहना) अब एक उभरता हुआ रियल एस्टेट हॉटस्पॉट बन गया है।
तेजी से हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और रोजगार के नए अवसरों ने इसे निवेशकों की पहली पसंद बना दिया है। तेजी से विकसित हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्ट नेटवर्क के चलते पिछले 5 वर्षों में सोहना रोड पर प्रॉपर्टी की कीमतों में 151% की बढ़ोतरी देखी गई है.
वर्तमान में यहां 15,600 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से जमीन बेची जा रही है. इसका मुख्य कारण है बेहतर कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और निवेशकों की बढ़ती रुचि.
सिगनेचर ग्लोबल, सेंट्रल पार्क ग्रुप और आशियाना सहित कई बड़े डेवलपर्स यहां नए प्रोजेक्ट लॉन्च करने की तैयारी में हैं. अनुमान है कि करीब 16,000 नए हाउसिंग यूनिट्स यहां लॉन्च किए जाएंगे.
सोहना मास्टर प्लान 2031 के तहत, पूर्वी फेयरवेल रोड के पास 255 हेक्टेयर जमीन की पहचान की गई है. यह क्षेत्र भविष्य में निवेशकों के लिए एक बड़ा केंद्र बन सकता है.
वहीं, हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने केएमपी एक्सप्रेसवे के पास इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप विकसित करने के लिए 607 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया है.

इससे यहां के विकास को नई रफ्तार मिलना तय है. सिगनेचर ग्लोबल इंडिया लिमिटेड के फाउंडर और अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि सोहना का रियल एस्टेट मार्केट बीते सालों में काफी आगे बढ़ा है.












