Gurugram News: गुरुग्राम के होटलों में रूकने से पहले जान लें ये नियम, वरना पुलिस करेगी कार्ऱवाई

Gurugram News: विकास अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के कुशल मार्गदर्शन में गुरुग्राम पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करके अपराधों पर अंकुश लगाने सहित यातायात का व्यवस्थित, सुचारू व सुगम संचालन के लिए के हर सम्भव प्रयास किए जाते है।

Gurugram News: विकास अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के कुशल मार्गदर्शन में गुरुग्राम पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करके अपराधों पर अंकुश लगाने सहित यातायात का व्यवस्थित, सुचारू व सुगम संचालन के लिए के हर सम्भव प्रयास किए जाते है। इसके अतिरिक्त लोगों को नशा ना करने, विभिन्न प्रकासर से होने वाले अपराधों से बचने व अपराध होने पर किस प्रकार से पुलिस की सहायता प्राप्त को जाए इत्यादि के बारे में विभिन्न माध्यमों से जानकारी देकर जागरूक किया जाता है।

▪️ विकास अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा सम्बन्धित थाना प्रबन्धकों के माध्यम से गुरुग्राम में स्थित सभी होटल सचालको/मालिकों को वेबसाइट पर अपने होटल का रजिस्ट्रेशन करने तथा होटल में ठहरने वाले ग्राहकों का विवरण भरने के लिए आदेश/निर्देश दिए गए है साथ ही थाना प्रबन्धकों को यह भी आदेश/निर्देश दिए गए है कि यदि कोई होटल मालिक/संचालक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नही करता है या रजिस्ट्रेशन करने के बाद होटल में ठहरने वाले ग्राहकों का विवरण नही भरता है तो उसके खिलाफ तत्परता से नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

▪️गुरुग्राम पुलिस सभी होटल मालिकों/संचलको को आदेश/निर्देश देती है कि सभी होटल संचालक/मालिक वेबसाइट पर अपने होटल का रजिस्ट्रेशन कर लें, ताकि होटल में ठहरने वाले ग्राहकों का विवरण पुलिस के पास पहुँच सके।

▪️CCTNS (Crime and Criminal Tracking Network & Systems) पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए होटल संचालकों/मलिकों को हरियाणा पुलिस की वेबसाईट https://haryanapolice.gov.in पर क्लिक करके सिटीजन सर्विस पर क्लिक करना है, फिर Citizen Services पर क्लिक करके Citizen Login में होटल संचालक अपना मोबाईल नम्बर डालकर मोबाईल नम्बर पर आए OTP से सत्यापन करने के बाद हरसमय पोर्टल ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से General Services पर क्लिक करना होगा, फिर General Services Validation of Owner of Hotel and Customers Registered पर क्लिक करके Registration of Hotel पर क्लिक करके होटल मालिक को मांगी गई डिटेल जिनमें होटल मालिक के नाम, मोबाईल नम्बर पता इत्यादि भरकर होटल मालिक का पहचान-पत्र अपलोड करके Submit करने पर CCTNS पर होटल रजिस्ट्रर्ड हो जाएगा।

▪️ वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने उपरान्त होटल संचालक को होटल में ठहरने वाले प्रत्येक ग्राहक का विवरण इसमें भरना होगा, जिसके लिए होटल संचालक/मालिक को General Services पर क्लिक करके Validation of Owner of Hotel and Customers Registered पर क्लिक करना है फिर Registration of Customer पर क्लिक करके कस्टमर की डिटेल जैसे कस्टमर का नाम , पता, मोबाईल नम्बर इत्यादि भरना है तथा ग्राहक/कस्टमर की ID (Identity Document) अपलोड करके ग्राहक/कस्टमर की यात्रा का विवरण भरकर सबमिट करना है।

▪️होटल के संचालको द्वारा CCTNS पर भरी (Fill) की गई जानकारी सम्बन्धित थाना प्रबन्धक के साथ Real Time में सांझा होगी, जिससे होटल में ठहरकर होने वाले अपराधों के मामलों पर अंकुश लगेगा साथ ही संदिग्धों की जानकारी भी पुलिस तक आसानी से पहुँच जाएगी। अतः सभी होटल संचालको को CCTNS पर अपना रजिस्ट्रेशन करना व नियमित रूप से ग्राहकों का विवरण भरना सुनिश्चित करें। गुरग्राम पुलिस आपकी सेवा व सुरक्षा में सदैव [24X7] तत्पर है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!