Gurugram News: साइबर ठगों का अंतरराष्ट्रीय रैकेट, चीन के अपराधियों को बैंक खाते बेचता आरोपी गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में पता चला कि सुरजीत करीब 16 बार नेपाल जाकर चीनी ठगों को बैंक खाते दे चुका है। गिरफ्तार होने के समय भी वह नेपाल जाने की तैयारी में था। इस मामले में पुलिस अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो चीनी साइबर अपराधियों को बैंक खाते उपलब्ध कराता था। आरोपी नेपाल जाकर इन खातों को चीन के ठगों को सौंपता था और कमीशन पर काम करता था।
यह मामला तब सामने आया जब गुरुग्राम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे एक फर्जी फेडएक्स कर्मचारी का फोन आया। फोन करने वाले ने उसे बताया कि उसके नाम पर आए एक कोरियर में अवैध सामान है। बाद में फर्जी पुलिस अधिकारियों ने उसे डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी दी और उससे 16 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली।
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि ठगी की गई राशि एक बैंक खाते में ट्रांसफर हुई थी, जिसकी कड़ियां कई आरोपियों से जुड़ती गईं। पुलिस ने सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने इस मामले में सुरजीत कुमार (29) को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में सुरजीत ने बताया कि उसने यह बैंक खाता एक चीनी नागरिक को 3% कमीशन पर बेचा था।
सुरजीत ने खुलासा किया कि वह पहले कपड़े का काम करता था और नेपाल में चीनी मूल के लोगों के संपर्क में आया था। ये चीनी नागरिक उससे साइबर ठगी के लिए बैंक खाते उपलब्ध कराने के लिए कहते थे। सुरजीत टेलीग्राम ग्रुप के जरिए भी उनसे संपर्क में रहता था और विभिन्न माध्यमों से लोगों से बैंक खाते की पूरी किट (चेक बुक, एटीएम कार्ड, नेटबैंकिंग एक्सेस, पैन और आधार कार्ड) खरीदता था।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि सुरजीत करीब 16 बार नेपाल जाकर चीनी ठगों को बैंक खाते दे चुका है। गिरफ्तार होने के समय भी वह नेपाल जाने की तैयारी में था। इस मामले में पुलिस अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सुरजीत को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उससे और भी जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।
इस गिरफ्तारी से साइबर ठगी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जिसमें चीनी नागरिक सक्रिय रूप से शामिल हैं।