Crime News: प्रेम विवाह की खौफनाक दास्तान,साले ने साथियों संग मिलकर की जीजा की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
रामसदन और लीला देवी पति-पत्नी हैं। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि रामसदन और लीला देवी के घर पर सोनू नाम का एक व्यक्ति किराए पर रहता था। मृतक समीर ने सोनू की बहन से भागकर शादी कर ली थी

Crime News:गुरुग्राम पुलिस ने सोहना में 25 वर्षीय युवक समीर की गला काटकर की गई हत्या की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि इस जघन्य वारदात को प्रेम-प्रसंग की रंजिश के चलते अंजाम दिया गया था।
06 जुलाई 2025 को सोहना-अंसल रोड पर एक युवक का शव मिला था, जिसका गला काटा हुआ था। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले समीर (25) के रूप में हुई थी। घटनास्थल पर उसके हाथ पीछे से बंधे हुए थे और पास में ही हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी पड़ा था। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने के लिए गहन जांच शुरू की थी।
ऐसे हुआ खुलासाजांच के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों महेश (35), रामसदन उर्फ विक्की (38), लीला देवी (38) और अलीम खांन को गिरफ्तार किया। रामसदन और लीला देवी पति-पत्नी हैं। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि रामसदन और लीला देवी के घर पर सोनू नाम का एक व्यक्ति किराए पर रहता था। मृतक समीर ने सोनू की बहन से भागकर शादी कर ली थी, इसी बात की रंजिश को लेकर सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर समीर का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर दी।
आरोपियों से पूछताछ जारीपुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे के अन्य कारणों और इस वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है।











