Gurugram News: गुरुग्राम की शराब नीलामी ने तोड़े दिए सारे रिकॉर्ड, ₹98.6 करोड़ में बिकी ब्रिस्टल चौक की एक्साइज जोन
Gurugram Breaking: गुरुग्राम, जिसे आमतौर पर रियल एस्टेट और कॉर्पोरेट हब के रूप में जाना जाता है, अब शराब कारोबार में भी कमाई के मामले में अव्वल आ चुका है।

Gurugram News: हरियाणा का गुरुग्राम, जिसे आमतौर पर रियल एस्टेट और कॉर्पोरेट हब के रूप में जाना जाता है, अब शराब कारोबार में भी कमाई के मामले में अव्वल आ चुका है। गोल्फ कोर्स रोड स्थित ब्रिस्टल चौक की शराब नीलामी ने ₹98.6 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के साथ नया इतिहास रच दिया है। यह अब तक की हरियाणा की सबसे महंगी एक्साइज नीलामी बन चुकी है।
पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस ब्रिस्टल स्क्वायर की नीलामी सिर्फ 49.3 करोड़ रुपये में हुई थी. इसे लगभग दोगुना करके 94.6 करोड़ रुपये कर दिया गया और नीलामी में जी-टाउन वाइन नामक कंपनी ने ₹98.6 करोड़ की बोली देकर जीत हासिल की। इस बार सरकार ने इसकी बुकिंग कीमत बढ़ाकर कहा कि इस जोन में अधिकतम दो शराब की दुकानें खोलने की अनुमति है।
वैसे, इस बदलाव के पीछे एक बड़ी वजह है। नई शराब नीति के तहत अब लाइसेंस 12 महीने की जगह पूरे 22 महीने यानी जून 2025 से मार्च 2027 तक वैध रहेगा। यही वजह है कि बुकिंग कीमत भी लगभग दोगुनी हो गई है। हरियाणा सरकार के आबकारी विभाग के मुताबिक, गुरुग्राम अकेले राज्य में कुल शराब राजस्व का 35% से 40% योगदान देता है राज्य सरकार ने हाल ही में हुई नीलामी में अकेले गुरुग्राम से 1,270 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो कि आरक्षित मूल्य 1,198 करोड़ रुपये से करीब 6 फीसदी अधिक है।
टीओआई की रिपोर्ट बताती है कि गुरुग्राम के अन्य प्रमुख नीलामी क्षेत्र की बात करें तो डीएलएफ-3 के लिए बोली राशि 63 करोड़ रुपये थी, जो कि 3 करोड़ रुपये अधिक है। शंकर चौक 62 करोड़, होराइजन प्लाजा 46.2 करोड़ की मामूली वृद्धि के साथ, नवादा +30%, साउथ सिटी +25%, अमेरिकन एक्सप्रेस (एसपीआर) +24.3%, बादशाहपुर +20.9%, सिकोहपुर +20.5%, कांकरोला +20.5%, सोहना रोड +16.9% और बनी स्क्वायर +12% है।

नीलामी प्रक्रिया अभी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि गुरुग्राम पश्चिम जोन के शेष 21 जोन की नीलामी 3 जून को होगी, जबकि पूर्वी जोन के शेष 29 जोन की नीलामी 5 जून को तय की गई है। हरियाणा के आबकारी एवं उत्पाद शुल्क उपायुक्त अमित भाटिया ने कहा कि ‘इस बार नीलामी को पहले से अधिक उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली, जो दर्शाता है कि सरकार की नई शराब नीति को व्यापारियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।’ रियल एस्टेट हॉटस्पॉट होते हुए भी, अब शराब कारोबार ने गुरुग्राम को हरियाणा की एक्साइज राजधानी बना दिया है।












