Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने 1 हफ्ते में काटे 16,316 वाहनों के चालान, जुर्माना राशि 2 करोड़ से पार
गुरुग्राम पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने पिछले सप्ताह 16,316 वाहनों के चालान काटे हैं

Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने पिछले सप्ताह 16,316 वाहनों के चालान काटे हैं।
पुलिस ने वाहन चालकों पर 2,02,29,500 रुपये का जुर्माना लगाया है। गुरुग्राम यातायात पुलिस ने 30 जून से 6 जुलाई तक अभियान चलाकर चालान काटे हैं।

इनमें गलत दिशा में वाहन चलाने पर 2407, रोड मार्किंग पर 1835, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन के पीछे बैठने पर 1418, लेन बदलने पर 744, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर 844, शराब पीकर वाहन चलाने पर 983, शराब पीकर वाहन चलाने पर 357, ट्रिपल राइडिंग पर 227, ओवर स्पीड पर 90 और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर 103 चालान काटे गए।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) राजेश मोहन ने बताया कि जिले की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटने का अभियान जारी रहेगा।










