Gurugram News: वाहन चालकों के लिए Good Newz, द्वारका एक्सप्रेसवे टनल हुई ओपन, दिल्ली-गुरुग्राम का सफर हुआ आसान
गुरुग्राम-एयरपोर्ट और यशो भूमि से द्वारका एक्सप्रेसवे पर एयरपोर्ट टनल को 12 घंटे तक ट्रायल के लिए खोल दिया गया है

Dwarka Expressway: गुरुग्राम-एयरपोर्ट और यशो भूमि से द्वारका एक्सप्रेसवे पर एयरपोर्ट टनल को 12 घंटे तक ट्रायल के लिए खोल दिया गया है। वाहन चालक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक दोनों टनल का इस्तेमाल कर सकेंगे।
यशो भूमि से एयरपोर्ट की ओर आने-जाने के लिए 3.5 किलोमीटर लंबी टनल और एयरपोर्ट से गुरुग्राम की ओर निकलने के लिए 2.2 किलोमीटर लंबी टनल बनाई गई है। एनएचएआई ने कुछ दिनों तक दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक ट्रायल किया था।
उस दौरान कई सुरक्षात्मक कमियां सामने आई थीं, जिन्हें दूर कर दिया गया है। रंबल स्ट्रिप्स और रिफ्लेक्टर टेप लगा दिए गए हैं। 12 घंटे का ट्रायल 12 जून से सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक हो रहा है। ब्यूरो











