Gurugram News: गुरुग्राम में बारिश के पानी में डूबे विभागों के दावे, जलभराव से सड़कों पर लगा किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम
सोमवार को मौसम ने करवट बदली और क्षेत्र में बारिश हुई। सुबह हल्की बारिश के बाद शाम पांच बजे के बाद तेज बारिश ने शहर के हालात खराब कर दिए

Gurugram News: सोमवार को मौसम ने करवट बदली और क्षेत्र में बारिश हुई। सुबह हल्की बारिश के बाद शाम पांच बजे के बाद तेज बारिश ने शहर के हालात खराब कर दिए। लोग जैसे ही अपने दफ्तरों से घर जाने के लिए निकले, बारिश तेज हो गई। सड़कें जलमग्न हो गईं और लोग जाम में फंस गए।
शहर के झाड़सा रोड और मुख्य चौराहों, सिग्नेचर टावर, इफको चौक, सुभाष चौक, राजीव चौक और हीरो होंडा चौक पर लंबा जाम लगा रहा। इसके अलावा हीरो होंडा चौक से लेकर उमंग भारद्वाज चौक और हीरो होंडा चौक मानेसर तक दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वाहन जाम में फंसे रहे।
करीब एक घंटे तक बारिश होती रही। इससे पहले सुबह गुरुग्राम शहर में दो एमएम बारिश हुई। सोहना में सुबह 20 एमएम बारिश हुई। नगर निगम, जीएमडीए और प्रशासन ने दावा किया था कि बाढ़ से निपटने के इंतजाम किए गए हैं, लेकिन बारिश होते ही ये दावे धरे के धरे रह गए।
शहर के कुछ इलाकों में भारी पेड़ गिर गए, जिससे बिजली गुल हो गई। शहर के अलावा मानेसर क्षेत्र में भी बारिश हुई। बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हुई। नरसिंहपुर में हाईवे की सर्विस लेन जलमग्न हो गई और वाहन चालकों के वाहन पानी में फंस गए।
आफत के साथ राहत भी बरसी
भारी बारिश ने जहां गर्मी से राहत दिलाई, वहीं लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। पुराने गुरुग्राम के सेक्टर 4, 5, 9, 10, 10ए, 15 और नए गुरुग्राम के सेक्टर 38, मेदांता अस्पताल रोड, आर्टेमिस अस्पताल रोड, सेक्टर 52, सेक्टर 47, सुशांत लोक समेत, सेक्टर 45, 46, 52, 53, 56 और 57 की सड़कें पानी से लबालब हो गईं।
पानी भरने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई और जगह-जगह सड़कों पर लंबा जाम लग गया। उद्योग विहार, पुरानी दिल्ली रोड, पुरानी रेलवे रोड और सेक्टर 14 इलाकों में भी पानी भर गया।
पारा चार डिग्री लुढ़का, हवा साफ
बारिश के कारण शहर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान करीब चार डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया। बारिश के बाद अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले दिन में तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा था।
6 जुलाई तक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार गुरुग्राम में रात को बादल छाए रहे। सुबह बारिश शुरू हो गई। लेकिन यह बारिश ज्यादा देर तक नहीं चली। शाम पांच बजे के बाद मौसम में बदलाव हुआ और करीब एक घंटे तक बारिश हुई।
ये हैं बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील इलाके
मेदांता अस्पताल रोड, सेक्टर 38, मेफील्ड गार्डन रोड, दिल्ली-जयपुर हाईवे नरसिंहपुर की सर्विस लेन
आर्टेमिस रोड, सुशांत लोक 2 और 3, पटौदी रोड, सेक्टर 9, सेक्टर 10 और
ओल्ड दिल्ली रोड समेत शहर में 50 से ज्यादा जगहों पर पानी भरा हुआ है।