Gurugram : DTP ने करोड़ो रुपए की Building को मिट्टी में मिलाया
डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि सरस्वती कुंज में की गई यह कार्रवाई अवैध निर्माणों और अनाधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ चल रहे निरंतर अभियान का हिस्सा है।

Gurugram News Network – सेक्टर-53 स्थित सरस्वती कुंज में सोमवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ एक बड़ा तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। पुलिस बल की मौजूदगी में जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) इंफोर्समेंट टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
अभियान के दौरान, चार निर्माणाधीन बिल्डिंगों को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अतिरिक्त, दो अन्य बिल्डिंगों को सील कर दिया गया, ताकि उनमें अवैध कब्ज़ा रोका जा सके। प्रवर्तन टीम ने लेबर रूम और आंतरिक सड़कों पर अतिक्रमण कर बनी संरचनाओं को भी हटा दिया, जिससे रास्ते साफ हुए और सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जा सका।
डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि सरस्वती कुंज में की गई यह कार्रवाई अवैध निर्माणों और अनाधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ चल रहे निरंतर अभियान का हिस्सा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह का अवैध निर्माण न करें और अपनी जमा पूंजी को सोच-समझकर खर्च करें।
उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोबारा अवैध निर्माण का प्रयास किया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मधोलिया ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे तोड़फोड़ अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।