Gurugram News : कैबिनेट मंत्री के भतीजे की कार को बस ने मारी टक्कर, ड्राइवर फरार
हादसे में मंत्री जी के भतीजे की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई । हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया ।

Gurugram News : गुरुग्राम में एक बार फिर से तेज़ रफ्तार और लापरवाही का असर देखने को मिला है । गुरुग्राम के व्यस्तम चौक पर तेज़ रफ्तार सवारियों से भरी एक बस ने कैबिनेट मंत्री के भतीजे की कार को टक्कर मार दी । हादसे में मंत्री जी के भतीजे की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई । हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया ।
घटना गुरुग्राम के सिविल लाइन्स एरिया में मोर चौक के पास की है । जानकारी के मुताबिक कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के भतीजे राजकमल ने सिविल लाइन्स पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें बताया गया है कि राजकमल अपनी गाड़ी से अपने घर जा रहे थे जब वो मोर चौक के सिग्नल पर लाल बत्ती होने पर रुके हुए थे तभी अचानक उनकी गाड़ी में तेज़ रफ्तार बस ने टक्कर मार दी ।
जैसे ही राजकमल ने अपनी गाड़ी मोर चौक की बत्ती पर रोकी तो यूपी नंबर की तेज़ रफ्तार बस ने गाड़ी में टक्कर मार दी । राजकमल अपनी गाड़ी से नीचे उतर कर आए तो बस ड्राइवर के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी । बस ड्राइवर भीड़ का फायदा उठाकर बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया ।
राजकमल ने गुरुग्राम के सिविल लाइन्स थाने में बस ड्राइवर के खिलाफ शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई का मामला दर्ज कराया है । पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है । हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई । पुलिस आरोपी बस ड्राइवर की तलाश कर रही है ।











