Gurugram News: RWA द्वारा बनाए गए अवैध मीटिंग हॉल पर चला बुलडोजर, DTP ने दी चेतावनी
विभाग ने कहा कि इस तरह के कार्य अनुमोदित लेआउट प्लान का उल्लंघन करते हैं और बिना सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के किए जाते हैं। विभाग ने सभी RWA को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि वे अपनी बैठकों में इस तरह के निर्णय न लें।

Gurugram News: सेक्टर-77 स्थित EMAAR PALM HILLS सोसाइटी के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) द्वारा बनाए गए एक अवैध मीटिंग हॉल को आज ध्वस्त कर दिया गया। यह मीटिंग हॉल सोसाइटी के कॉमन एरिया/ओपन स्पेस पर बिना किसी सरकारी मंजूरी के बनाया गया था। नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग (DTCP) की टीम ने यह कार्रवाई की।
इस कार्रवाई के साथ ही विभाग ने गुरुग्राम के सभी ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के RWA को चेतावनी दी है कि वे भविष्य में ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल न हों। DTP ने स्पष्ट किया कि जनरल बॉडी मीटिंग में मंजूरी लेकर ऐसे निर्माण करना मान्य नहीं है।

विभाग ने कहा कि इस तरह के कार्य अनुमोदित लेआउट प्लान का उल्लंघन करते हैं और बिना सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के किए जाते हैं। विभाग ने सभी RWA को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि वे अपनी बैठकों में इस तरह के निर्णय न लें।
अधिकारियों ने बताया कि RWA का मुख्य कार्य केवल मौजूदा बुनियादी ढांचे का रखरखाव करना है। किसी भी कानून या अधिनियम के तहत उन्हें अनुमोदित लेआउट प्लान के अनुसार किसी भी ग्रीन एरिया या कॉमन एरिया में किसी भी उपयोग के लिए कोई भी नया ढांचा बनाने की अनुमति नहीं है। विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि ऐसे सभी अवैध ढांचों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।










