Haryana New Road: हरियाणा में 10 करोड़ की लागत से बनेगी ये सड़क, तीन राज्य होंगे कनेक्ट, सैनी सरकार ने दी मंजूरी
हरियाणा सरकार ने अरावली में बनाई जाने वाली सड़क का फिर से भौगोलिक सर्वे करने की मंजूरी दे दी है। ये सड़क नूंह और तिजारा को आपस में कनेक्ट करेंगी।

Haryana New Road: हरियाणा सरकार ने अरावली में बनाई जाने वाली सड़क का फिर से भौगोलिक सर्वे करने की मंजूरी दे दी है। ये सड़क नूंह और तिजारा को आपस में कनेक्ट करेंगी। लोक निर्माण विभाग (PWD) कंसल्टेंट द्वारा इस प्रोजेक्ट की DPR तैयार की जाएगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर टेंडर प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद हरियाणा, राजस्थान और उत्तरप्रदेश के बीच धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। Haryana New Road
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा नूंह के नगीना से राजस्थान के तिजारा को कनेक्ट करने के लिए अरावली में सड़क बनाने योजना साल 2019 में शुरु कर दी गई थी। इस सड़क का निर्माण कार्य 10 करोड़ रुपये की लागत से शुरु कर दिया गया था, लेकिन कोरोना की वजह से काम रोक दिया गया था। Haryana New Road
वहीं कोरोना के बाद फिर से सड़क बनाने का काम शुरु किया गया तो कंपनी ने अरावली की चट्टानों की क्वालिटी कमजोर बताकर बजट बढ़ाने की मांग की है। लेकिन सरकार ने ज्यादा बजट देने से मना कर दिया था, जिसके बाद मामला कोर्ट में भी पहुंचा था। लेकिन सरकार ने इस प्रोजेक्ट को फिर से शुरु करने का फैसला लिया है। Haryana New Road
बताया जा रहा है कि नूंह-तिजारा सड़क बनाने के लिए अरावली पर्वत श्रृंखला का करीब 4 किलोमीटर हिस्सा काटा जाएगा। यह हिस्सा हरियाणा के नोटकी गांव से लेकर राजस्थान के तिजारा तक जाएगा। सड़क की चौड़ाई करीब 7 मीटर होगी। मौजूदा समय में तिजारा जाने के लिए 45 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। लेकिन नई सड़क बन जाने के बाद इसकी दूरी करीब 15 किलोमीटर कम हो जाएगी।Haryana New Road