Gurugram News : नौकरानी ने उड़ाई लाखों की ज्वेलरी, 7.87 लाख नगदी को पुलिस ने किया बरामद
पुलिस पूछताछ में मोनिका ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह शिकायतकर्ता के घर में सहायिका के तौर पर काम करती थी। घर में रखी कीमती ज्वेलरी और नकदी देखकर उसे लालच आ गया और उसने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।

Gurugram News : साइबर सिटी गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 क्षेत्र में घर में काम करने वाली एक नौकरानी द्वारा लाखों रुपये की ज्वेलरी और नकदी चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुग्राम पुलिस ने इस विश्वासघात के मामले में तत्परता दिखाते हुए न केवल आरोपी सहायिका को गिरफ्तार किया, बल्कि चोरी की गई सोने और चांदी की ज्वेलरी के साथ-साथ 7 लाख 87 हजार रुपये की नगदी भी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
डीएलएफ फेज-2 थाने में 8 नवंबर 2025 को एक मकान मालिक ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 28 अक्टूबर 2025 को उनके घर में काम करने वाली नौकरानी मोनिका ने सोने और चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

डीएलएफ फेज-2 पुलिस टीम ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए चोरी की आरोपी महिला को 9 नवंबर 2025 को डीएलएफ फेज-2 से ही धर दबोचा। आरोपी की पहचान मोनिका (निवासी गांव अमांडा बेरिया, नंदियां, पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में मोनिका ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह शिकायतकर्ता के घर में सहायिका के तौर पर काम करती थी। घर में रखी कीमती ज्वेलरी और नकदी देखकर उसे लालच आ गया और उसने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।

आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि उसने चोरी किए गए कुछ आभूषणों को एक अनजान व्यक्ति को ₹7 लाख 87 हजार में बेच दिया था। पुलिस टीम ने मोनिका की निशानदेही पर यह पूरी नगदी और बची हुई ज्वेलरी सफलतापूर्वक बरामद कर ली है।










