Gurugram News: गुरुग्राम में बनेगा नया मेट्रो कॉरिडोर, 5 अंडरपास के लिए जल्द तैयार होगा DPR
गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) मेट्रो कॉरिडोर में पांच अंडरपास (ग्रेड सेपरेटर) बनाने की प्रक्रिया में है। जीएमआरएल ने परियोजना पर काम आगे बढ़ाने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) से इन अंडरपासों के बारे में जानकारी मांगी है।

Gurugram News: गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) मेट्रो कॉरिडोर में पांच अंडरपास (ग्रेड सेपरेटर) बनाने की प्रक्रिया में है। जीएमआरएल ने परियोजना पर काम आगे बढ़ाने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) से इन अंडरपासों के बारे में जानकारी मांगी है।
जीएमआरएल जीएमडीए से जानना चाहता है कि क्या ये कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी मैनेजमेंट प्लान-2020 पर आधारित होंगे या इनमें कोई बदलाव होगा। इस परियोजना पर करीब 350 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

जीएमआरएल को मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक 28.5 किलोमीटर मेट्रो रूट का निर्माण करना है। पहले चरण में मिलेनियम सिटी से सेक्टर नौ तक सिविल कार्यों पर 1,286 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मेट्रो कॉरिडोर में जीएमडीए के बख्तावर चौक अंडरपास का निर्माण कार्य सामने आ रहा है,
जिसके लिए जीएमडीए ने पहले ही जीएमआरएल को जिम्मेदारी सौंप दी है। यह काम मेट्रो के साथ मिलकर 80.45 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। दूसरा काम सेक्टर नौ से उद्योग विहार के बीच पांच अंडरपास बनाने का है। इस प्रोजेक्ट को जीएमडीए बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।
जीएमआरएल मेट्रो स्टेशनों के दूसरे चरण के सिविल कार्यों के लिए स्ट्रक्चरल डिजाइन तैयार कर रहा है। इसके बाद निर्माण के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। जीएमआरएल की योजना इसी टेंडर में कॉरिडोर में अंडरपास शामिल करने की है।
जीएमआरएल ने जीएमडीए से पांचों अंडरपास के बारे में जानकारी मांगी है, ताकि उसके अनुसार कार्रवाई की जा सके। हालांकि जीएमडीए के एक अधिकारी ने बताया कि अभी जीएमआरएल को इन चौराहों पर अंडरपास के लिए ट्रैफिक सर्वे और डीपीआर बनानी है। इस बारे में बैठक प्रस्तावित है। जीएमआरएल ने मेट्रो डिजाइन के लिए सिस्ट्रा एजेंसी को नियुक्त किया है।

इन जगहों पर बनेंगे अंडरपास
सेक्टर 3ए/4/5 में रेलवे रोड चौक, सेक्टर 5 जंक्शन के साथ रेलवे रोड से शीतला माता रोड (वन वे), बजघेड़ा रोड से सेक्टर 5 (वन वे), कृष्णा चौक, रेजांगला चौक, पालम विहार रोड से उद्योग विहार और ओल्ड दिल्ली रोड व पालम विहार रोड के जंक्शन पर काम होगा। पांचों के निर्माण की अनुमानित लागत करीब 350 करोड़ रुपये है।
इससे पुराने शहर के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। जीएमडीए ने कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी मैनेजमेंट प्लान-2020 (गतिशीलता योजना) में ये ग्रेड सेपरेटर तय किए हैं। अब जीएमडीए को देखना है कि ये पहले सर्वे के आधार पर होंगे या इसमें कोई बदलाव किया जाएगा। ऐसे में जीएमआरएल, जीएमडीए इस पर विस्तार से चर्चा करना चाहेंगे। जीएमडीए के अनुसार इन पर आगे काम किया जाएगा।











