Gurugram News: फर्जी IAS बनकर ठगी करने वाला 12वीं पास युवक गिरफ्तार
आठ अगस्त 2025 को पालम विहार पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति फर्जी IAS बनकर ठगी कर रहा है और एक सरकारी गाड़ी के साथ अपने किराए के मकान में मौजूद है।

Gurugram News : गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को फर्जी IAS अधिकारी बताकर लोगों से ठगी कर रहा था। आरोपी लोगों को नौकरी लगवाने, कर्मचारियों का ट्रांसफर कराने और फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनवाने का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठता था। आरोपी की पहचान जय प्रकाश पाठक (31) के रूप में हुई है, जो केवल 12वीं पास है।
आठ अगस्त 2025 को पालम विहार पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति फर्जी IAS बनकर ठगी कर रहा है और एक सरकारी गाड़ी के साथ अपने किराए के मकान में मौजूद है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी की। पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस ने जब आरोपी के कमरे की तलाशी ली, तो चौंकाने वाला सामान बरामद हुआ। इनमें दो ID कार्ड (एक पर गृह मंत्रालय लिखा था),
एक फर्जी आर्म्स लाइसेंस,एक वॉकी-टॉकी सेट,एक लैपटॉप,छह मोबाइल फोन और एक लाल और नीली बत्ती मिली। दो लाख पचास हजार रुपये नगद और भारत सरकार” लिखी हुई एक कार मिली।
आरोपी को कोर्ट में पेश करके दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह लोगों को गृह मंत्रालय में IAS अधिकारी होने का रोब दिखाकर ठगी करता था और इन पैसों से अपने शौक पूरे करता था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी ठगी का एक और मामला दर्ज है। पुलिस फिलहाल उससे और वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।













