Gurugram New Plan : 32 मुख्य सड़कों पर बनेंगे सर्विस रोड, GMDA के मास्टर प्लान से सुरक्षित होगा सफर

गुरुग्राम के सेक्टर 81-115 के लिए GMDA की बड़ी सौगात, 3 महीने में तैयार होगी सर्विस रोड की DPR

Gurugram New Plan : मिलेनियम सिटी की रफ्तार को सुरक्षित बनाने और मुख्य सड़कों पर होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। शहर की 32 प्रमुख सड़कों के किनारे अब आधुनिक सर्विस रोड बनाए जाएंगे। इस योजना के लिए जीएमडीए ने एक निजी सलाहकार कंपनी को नियुक्त किया है, जो अगले तीन महीनों में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर सौंपेगी।

वर्तमान में गुरुग्राम के नए सेक्टर (81 से 115) की मुख्य सड़कों पर सर्विस रोड का अभाव है। इस कारण रिहायशी सोसायटियों और कॉलोनियों से निकलने वाले वाहन सीधे मुख्य सड़क पर आ जाते हैं, जहाँ तेज रफ्तार वाहनों के साथ टक्कर का खतरा हमेशा बना रहता है। स्थानीय निवासियों और आरडब्ल्यूए (RWA) की लंबे समय से मांग थी कि कनेक्टिविटी को सुरक्षित बनाने के लिए मुख्य मार्ग और रिहायशी क्षेत्रों के बीच सर्विस लेन बनाई जाए।

योजना को सटीक और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप बनाने के लिए जीएमडीए ने एकॉम इंडिया (Aecom India) कंपनी को जिम्मेदारी दी है। 15 जनवरी तक ड्रोन सर्वे, लाइडर (LiDAR) सर्वे और टोपोग्राफिक सर्वे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इन सर्वेक्षणों के जरिए सड़क की चौड़ाई, अतिक्रमण और जमीन की उपलब्धता का सटीक डेटा जुटाया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट से विशेष रूप से द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास के सेक्टर, सेक्टर-81 से 95 और सेक्टर-99 से 115 तक के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। सेक्टर-102ए और 108 जैसे इलाकों में जहाँ गाड़ियां हवा से बातें करती हैं, वहां सर्विस रोड बनने से सोसायटियों से बाहर निकलना सुरक्षित हो जाएगा।

जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पीसी मीणा ने बताया शहर के ट्रैफिक इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारना हमारी प्राथमिकता है। इंजीनियरिंग विंग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जहां सर्विस रोड नहीं हैं, वहां जल्द से जल्द निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाए। चौक-चौराहों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ यह प्रोजेक्ट यातायात को सुगम बनाएगा।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!