Gurugram Murder : पत्नी के पास जाने की ज़िद करने लगा लिव इन पार्टनर तो सीने में उतार दिया खंज़र
यशमीत और हरीश पिछले डेढ़ साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे। यशमीत को हरीश का अपने परिवार से मिलना या घर जाना बिल्कुल पसंद नहीं था।

Gurugram Murder: डीएलएफ फेज-3 में रिश्तों की एक खौफनाक कहानी सामने आई है, जहाँ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही एक महिला ने अपने 40 वर्षीय साथी की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली वारदात सिर्फ इस बात पर हुई कि मृतक हरीश अपने घर जाना चाहता था, जो उसकी लिव-इन पार्टनर यशमीत कौर को पसंद नहीं था। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
अस्पताल से शुरू हुई जांच की कहानी
मामला 2 अगस्त 2025 को तब सामने आया, जब डीएलएफ फेज-3 पुलिस को नारायण अस्पताल से एक व्यक्ति के घायल अवस्था में भर्ती होने की सूचना मिली। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जिसकी पहचान बलियावास फेज-I निवासी हरीश के रूप में हुई। इसके बाद, पुलिस ने बिना देरी किए फिंगरप्रिंट और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) टीम के साथ घटनास्थल (SR 72, डीएलएफ फेज-3) का निरीक्षण किया। मौके से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और एक टी-शर्ट बरामद की गई।
भतीजे की शिकायत पर सामने आया सच
मृतक हरीश के भतीजे ने पुलिस को एक लिखित शिकायत दी। उसने बताया कि हरीश और यशमीत कौर के बीच संबंध थे। 1 अगस्त की रात हरीश उससे 7 लाख रुपये लेकर गया था। 2 अगस्त की सुबह यशमीत कौर ने ही फोन करके हरीश की मौत की सूचना दी। भतीजे ने यशमीत कौर और एक अन्य व्यक्ति विजय उर्फ सेठी पर हत्या का शक जताया।
पूछताछ में हुआ सनसनीखेज खुलासा
शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला यशमीत कौर (उम्र 27 वर्ष) को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में यशमीत ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि हरीश शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां थीं, लेकिन उसकी पत्नी की बीमारी के कारण उनके बीच संबंध बन गए थे।
यशमीत और हरीश पिछले डेढ़ साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे। यशमीत को हरीश का अपने परिवार से मिलना या घर जाना बिल्कुल पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर 2 अगस्त 2025 को दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद यशमीत ने गुस्से में हरीश की छाती में चाकू घोंप दिया। चाकू के वार से हरीश की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला को माननीय अदालत में पेश किया है और इस मामले में आगे की जांच जारी है।












