Gurugram News

Gurugram:भारतीय सेना आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम : राव नरबीर सिंह

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में पूरी दुनिया को यह बता दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी।

Gurugram News Network – उद्योग एवं वाणिज्य तथा सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण मंत्री राव नरबीर सिंह के नेतृत्व में शनिवार को बादशाहपुर स्थित कादरपुर मोड़ से तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का समापन वाटिका चौक स्थित कम्युनिटी सेंटर में राष्ट्रगान के साथ किया गया।

ऑपेरशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित इस यात्रा में आमजन, पूर्व सैनिक, युवा वर्ग और मातृशक्ति ने तिरंगे के साथ हाथों में देशभक्ति नारों की तख्तियां उत्साहवर्धन वाले बैनर-पोस्टर तथा ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े बैनर लेकर पद यात्रा में हिस्सा लिया। यात्रा में सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने भी शिरकत की।

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने इस मौके पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल होने वाले वीर सैनिकों, वायुसेना, नौसेना और सभी सुरक्षा बलों को नमन करते हुए कहा कि भारत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों पर कड़ा प्रहार किया है। जिसमें पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि सेना के शौर्य को समर्पित ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न पूरे देश में देखने को मिल रहा है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में पूरी दुनिया को यह बता दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी। भारत अब अपने देश की बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों और उनकी मदद करने वालों को घर में घुस कर सज़ा देगा।

हमारी सेनाओं ने बिना किसी तरह के नुक़सान के इस कार्रवाई को दुश्मन के घर में घुसकर सफलता के साथ पूरा किया है। ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता ने भारत की साख पूरी दुनिया में स्थापित कर दी है। इस ऑपरेशन की सफलता ने यह बता दिया है कि भारतीय सेनाएं किसी भी स्थिति-परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा आतंकियों को पोषित करने वाले आकाओं को सबक सिखाने के लिए ऑपेरशन सिंदूर ऐसे ही चालू रहेगा।

यात्रा में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, मुकेश जैलदार, बेगराज यादव, निगम पार्षद कुलदीप यादव, धर्मबीर, ज्योति यादव, राकेश, मनीष, विक्रमजीत, मंडल अध्यक्ष धर्मबीर यादव, सर्वेश राघव, पुरषोत्तम कौशिक, लोकेश कटारिया, पवन यादव, पूजा बल्हारा, पूर्व निगम पार्षद ब्रहम यादव, पूर्व जिला महामंत्री मनीष गाडोली, महेश यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!