Gurugram: Kherki Daula से गुजरने पर देना होगा ज्यादा टोल,एक अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

खेड़की दौला टोल से प्रतिदिन करीब सत्तर हजार वाहनों की आवाजाही होती है। अधिकतर वाहन मानेसर से दिल्ली या गुरुग्राम के बीच आवागमन करते हैं। खेड़की दौला टोल पर अन्य टोल प्लाजा की तरह 24 घंटे वाला नियम काम नहीं करता। 85 रुपये चुका कर निकलते हैं और 24 घंटे में वापस आते हैं तो फिर से 85 रुपये देने होंगे। इस टोल प्लाजा पर हर महीने करीब छह हजार मासिक पास बनाए जा रहे हैं।

Gurugram News Network – दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा से गुजरने वाले बड़े वाहन चालकों को अब ज्यादा शुल्क चुकाना होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई ) ने टोल की नई रेट लिस्ट जारी कर दी गई है। भारी वाहनों के लिए टोल टैक्स में पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है। प्रति सिंगल यात्रा पर यह बढ़ोतरी लागू होगी। इसके अलावा मासिक पास के रेट में भी बढ़ोतरी की गई है।

बता दे कि खेड़की दौला टोल से प्रतिदिन करीब सत्तर हजार वाहनों की आवाजाही होती है। अधिकतर वाहन मानेसर से दिल्ली या गुरुग्राम के बीच आवागमन करते हैं। खेड़की दौला टोल पर अन्य टोल प्लाजा की तरह 24 घंटे वाला नियम काम नहीं करता। 85 रुपये चुका कर निकलते हैं और 24 घंटे में वापस आते हैं तो फिर से 85 रुपये देने होंगे। इस टोल प्लाजा पर हर महीने करीब छह हजार मासिक पास बनाए जा रहे हैं।

छोटी गाड़ियों के मासिक पास में 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, बस अैर ट्रक के पास पर 95 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। निजी कार, जीप, वैन आदि के लिए 930 की जगह 950 रुपये में मासिक पास बनेगा। व्यवसायिक कार, जीप, वैन के लिए 30 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इनके चालकों को अब 1225 की जगह 1255 रुपये देने होगें। लाइट मोटर व्हीकल और मिनी बस का मासिक पास 1850 रुपये में बनेगा। वहीं, बस और ट्रक 2 एक्सएल का मासिक पास में 95 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब यह पास 3675 की जगह 3770 रुपये में बनेगा।

खेड़की दौला टोल प्लाजा को लंबे समय से शिफ्ट करने की लोग मांग कर रहे हैं। न्यू गुरुग्राम की सोसाइटियों में रहने वाले वाहन चालकों को प्रतिदिन जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है और शुल्क के रूप में आने जाने के लिए 170 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। हाल ही में संसद की लेखा समिति ने भी यहां का निरीक्षण किया था। ताजा रेट लिस्ट में निजी कारों का शुल्क नहीं बढ़ाया गया है। पहले की तरह कारों को 85 रुपये का ही भुगतान करना होगा।

खेड़की दौला टोल प्लाजा की नई रेट लिस्ट:
निजी कार, जीप और वैन- 85
कमर्शियल कार, जीप, वैन-85
लाइट मोटर व्हीकल और मिनी बस- 125
बस और ट्रक (2 एक्सएल )- 255

मासिक पास के रेट
निजी कार, जीप और वैन-950
कमर्शियल कार, जीप, वैन-1255
लाइट मोटर व्हीकल और मिनी बस-1850

बस और ट्रक ( 2एक्सएल )-3770
मंथली पास 30 दिनों या 40 ट्रिप के लिए मान्य

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!