Gurugram: प्रदेश में नशे के खिलाफ एक लहर बनी, युवा पढ़ाई और व्यापार की ओर बढ़ रहा

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने घामड़ो टोल प्लाजा से साइक्लोथॉन 2.0 को झंडी दिखाने से पहले प्रतिभागियों व उत्साहवर्धन करने पहुंचे जिलावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मुहिम से प्रदेश में नशे के खिलाफ एक लहर बन चुकी है।

Gurugram News Network –  ड्रग फ्री हरियाणा संदेश लेकर प्रदेश में जारी साइक्लोथॉन 2.0 जनभागीदारी से अपने उद्देश्य की सफलता की ओर निरंतर आगे बढ़ रही है। गुरुग्राम जिला की प्रमुख सडक़ों से शनिवार को साइक्लोथॉन 2.0 होकर गुजरी। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने घामड़ोज टोल प्लाजा से झंडी दिखाकर शनिवार की सुबह यात्रा को रवाना किया। उन्होंने खुद भी साइकिल चलाकर युवाओं को नशा मुक्त हरियाणा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

गुरुग्राम जिला में साइक्लोथॉन 2.0 के प्रतिभागियों को सोहना के विधायक तेजपाल तंवर और पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं डीसी अजय कुमार व एडीसी हितेश कुमार मीणा ने घामड़ोज टोल प्लाजा से द्वारका एक्सप्रेस वे पर एलान मॉल तक साइक्लोथॉन 2.0 में खुद साइकिल चलाकर जिलावासियों से इस मुहिम को अपना समर्थन देने के लिए प्रेरित किया।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने घामड़ो टोल प्लाजा से साइक्लोथॉन 2.0 को झंडी दिखाने से पहले प्रतिभागियों व उत्साहवर्धन करने पहुंचे जिलावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मुहिम से प्रदेश में नशे के खिलाफ एक लहर बन चुकी है। इस लहर में गुरुग्राम जिला की महत्वपूर्ण भूमिका है। गुरुग्राम की दुनिया भर में पहचान है और यहां का संदेश पूरी दुनिया में जाता है। भारत को दुनिया का विश्वगुरू बनाने के लिए युवा शक्ति को नशे के खिलाफ आगे आना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे जिलावासियों को नशा मुक्त हरियाणा की शपथ भी दिलाई।
साइक्लोथॉन 2.0 में गुरुग्राम के अलग-अलग साइक्लिस्ट कम्यूनिटी के सदस्यों, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों व विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भागीदारी की। इन प्रतिभागियों में सीनियर सिटीजन्स भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सीनियर सिटीजन की बात करें तो रोहतक से आए सहदेव (67 वर्ष) , सोनीपत से जयपाल (70) और करनाल से पवन कुमार आदि हिसार से इस यात्रा में शामिल है।
विभिन्न जिलों से होते हुए गुरुग्राम पहुंचे इन  सीनियर सिटीजन ने अपने संस्मरणों से युवा प्रतिभागियों को नशे के खिलाफ अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। डीसी अजय कुमार ने प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसी मुहिम में आपका योगदान सदैव समाज को प्रेरणा देने का कार्य करेगा। इससे पहले मोंटी शर्मा सांस्कृतिक मंडली व जुंबा एक्टिविटीज के जरिए प्रतिभागियों में ड्रग फ्री हरियाणा मुहिम को लेकर जोश भी भरा गया।
साइक्लोथॉन 2.0 को लेकर जिला में भारी जनसमर्थन मिला। घामड़ौज, भोंडसी, बादशाहपुर, वाटिका चौक, एसपीआर रोड, द्वारका एक्सप्रेस वे, बसई, धनकोट, चंदू, बुढ़ेड़ा में बड़ी संख्या में जिलावासियों ने साइक्लोथॉन 2.0 के प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। साथ ही लोगों ने हरियाणा सरकार की नशे के खिलाफ जारी मुहिम को अपना समर्थन दिया। साथ ही साइकिल यात्रा में लौटे में नमक की हरियाणवी परंपरा के तहत नशे के खिलाफ संकल्प भी जगह-जगह लिया गया।
इस अवसर पर डीसीपी अर्पित जैन, सोहना के एसडीएम संजीव सिंगला, पटौदी से एसडीएम दिनेश कुमार, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, एसीपी सत्यपाल यादव, एसीपी जितेंद्र कुमार, सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, उप निदेशक (खेल) गिरिराज सिंह, डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार आशीष मलिक व भाजपा के जिला अध्यक्ष  सर्वप्रिय त्यागी, घामड़ोज गांव की सरपंच साधना रानी के अलावा वेटरन एयर वारियर एसोसिएशन, राहगीरी फाउंडेशन व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहें।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!