Gurugram: अतिक्रमण के खिलाफ निगम का Iffco Chowk पर बड़ा एक्शन

निगम की इस कार्रवाई से आमजन में राहत की उम्मीद जगी है, वहीं अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप की स्थिति है।

Gurugram News Network – नगर निगम गुरुग्राम ने शनिवार को एक विशेष अभियान के तहत इफको चौक, एमजी रोड, मेट्रो स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव के नेतृत्व में इनफोर्समेंट टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध रेहड़ियां, पटरियां, पान के खोखे और टीन शेड आदि को हटाया।

निगम की इस कार्रवाई से आमजन में राहत की उम्मीद जगी है, वहीं अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप की स्थिति है।

निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि यह अभियान सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा अतिक्रमण से यातायात बाधित होता है और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जनहित में ऐसी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” निगमायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि अतिक्रमण के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

 

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!