Gurugram InfraStructure Update: राव नरबीर सिंह ने बिजली के खंभे हटाने की डेडलाइन तय

जीएमडीए अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-58/61, 59/61 डिवाइडिंग रोड, सेक्टर-28/43 रोड और एमजी रोड सहित कई सड़कों पर फुटपाथ और साइकिल ट्रैक निर्माण के दौरान बिजली के खंभे अड़चन बने हुए हैं।

Gurugram InfraStructure Update : हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि गुरुग्राम जिले के विकास कार्यों और नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्यों में सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में चल रहे सभी विकास कार्यों के दौरान पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, और जहां संभव हो, पेड़ों को अनावश्यक रूप से न काटा जाए बल्कि अधिकतम संख्या में उन्हें बचाने का प्रयास किया जाए।

राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गुरुग्राम के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में जिला में जारी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा व अंतर विभागीय विषयों को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.सी. मीणा, नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया, एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह, और नगर निगम मानेसर के आयुक्त प्रदीप सिंह सहित एचएसआइआइडीसी, एनएचएआई, बिजली विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने जीएमडीए द्वारा विभिन्न सेक्टर्स में सड़कों के सुधारीकरण के बारे में जानकारी ली। जीएमडीए अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-58/61, 59/61 डिवाइडिंग रोड, सेक्टर-28/43 रोड और एमजी रोड सहित कई सड़कों पर फुटपाथ और साइकिल ट्रैक निर्माण के दौरान बिजली के खंभे अड़चन बने हुए हैं। मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई शुरू करने और फरवरी माह के अंत तक सभी खंभों के स्थानांतरण कार्य को हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।

राव नरबीर सिंह ने जिला में जलभराव की समस्या को देखते हुए ड्रेनेज की सफाई की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने एनएचएआई को राष्ट्रीय राजमार्ग की सरफेस ड्रेनों की सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, जहां नई ड्रेनेज कनेक्टिविटी की आवश्यकता है, उसे मानसून से पहले ही पूरा करने के निर्देश दिए गए। नरसिंहपुर के पास प्रस्तावित कल्वरर्ट निर्माण कार्य को भी जल्द शुरू करने पर जोर दिया गया। जीएमडीए को लैग-4 का कार्य मई माह के अंत तक पूरा करने के लिए भी कहा गया।

मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग के एक्सीलेटर शुरू करने, 24 मीटर सड़कों की मरम्मत और नियमित रख-रखाव पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संबंधित विभागों को सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।

निर्माण गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण आदेश दिए:

  1. डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड: सड़कों की डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड को बढ़ाकर पाँच वर्ष किया जाए।

  2. ग्रीन बेल्ट: सभी ग्रीन बेल्ट सड़कों के लेवल से नीचे रखी जाएं।

  3. स्लिप रोड: सभी स्लिप रोड रेड लाइट से 50 मीटर पहले बनाई जाएं।

  4. भुगतान से पहले सहमति: नई सड़क परियोजना का काम शुरू करने से पहले फुटपाथ और ड्रेनेज का कार्य पूरा होना चाहिए, और निर्माण एजेंसी को अंतिम भुगतान करने के लिए संबंधित आरडब्ल्यूए (RWA) के प्रतिनिधियों की सहमति ली जाए।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!