Gurugram में अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा : 8 लाख की 2 विदेशी पिस्तौल सहित सप्लायर काबू
सप्लायर की पहचान होने के बाद अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने अपनी जाँच को आगे बढ़ाया और 18 नवंबर 2025 को सेक्टर-40 क्षेत्र से मुख्य आरोपी अजीत (उम्र-30 वर्ष) को काबू करने में कामयाबी हासिल की।

Gurugram : शहर में अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-40 ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो अपराधियों को विदेशी निर्मित अत्याधुनिक पिस्तौलें (Pistols) उपलब्ध करा रहा था। आरोपी के कब्जे से 08 लाख रुपये कीमत की दो ‘मेड-इन-ऑस्ट्रेलिया’ ग्लॉक (Glock) पिस्तौल और एक देसी पिस्तौल बरामद हुई है।
27 अक्टूबर 2025 को हुई थी, जब अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने सेक्टर-45 के नजदीक से विकास उर्फ खिला नामक एक व्यक्ति को एक अवैध ग्लॉक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था। विकास के खिलाफ सेक्टर-40 थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने विकास से गहन पूछताछ की और इस अवैध हथियार के सप्लायर की पहचान की।

सप्लायर की पहचान होने के बाद अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने अपनी जाँच को आगे बढ़ाया और 18 नवंबर 2025 को सेक्टर-40 क्षेत्र से मुख्य आरोपी अजीत (उम्र-30 वर्ष) को काबू करने में कामयाबी हासिल की। अजीत हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव करी धारनी का रहने वाला है।

गिरफ्तारी के समय, अजीत के कब्जे से कुल 03 पिस्तौलें बरामद हुईं जिनमें दो विदेशी ग्लॉक पिस्तौल (मेड-इन-ऑस्ट्रेलिया) एक देसी शामिल पिस्तौल हैं। अजीत ने बताया कि वह ये हथियार हांसी (हिसार) के एक व्यक्ति से खरीदता था।
उसने बताया कि उसने दोनों विदेशी ग्लॉक पिस्तौल 2 लाख 50 हजार रुपये प्रति पिस्तौल की दर से खरीदी थी, जिसका कुल मूल्य 5 लाख रुपये था, जबकि देसी पिस्तौल उसने 25 हजार रुपये में खरीदी थी। पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिससे अजीत ये हथियार खरीदता था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी अजीत का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। उसके खिलाफ पहले भी विभिन्न जिलों में गंभीर मामले दर्ज हैं:
भिवानी: जान से मारने की धमकी और आमजन की जान जोखिम में डालने के तहत 02 मामले।

दादरी: एक्साइज एक्ट और जान से मारने की धमकी के तहत 02 मामले।
जयपुर (राजस्थान): हत्या (Murder) के प्रयास से संबंधित 01 मामला।











