Gurugram Crime: लिफ्ट देने के बहाने अपहरण और लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
टपाट के दौरान जब पीड़ित के भाई का फोन आया, तो बदमाशों ने फोन उठाकर उसे धमकाना शुरू कर दिया। उन्होंने भाई से कहा कि पीड़ित उनके कब्जे में है और उसे छुड़ाने के लिए 25 हजार रुपये लेकर आओ।

Gurugram Crime : साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-65 थाना क्षेत्र में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहरण और लूट की सनसनीखेज वारदात को सुलझा लिया है। पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को दबोचा है जो ईको गाड़ी (ECCO) का इस्तेमाल कर राहगीरों को निशाना बनाते थे। आरोपियों ने न केवल एक युवक का अपहरण किया, बल्कि उसके भाई को फोन कर 25 हजार रुपये की फिरौती भी मांगी।
13 दिसंबर की रात करीब 12:30 बजे की है। मूल रूप से मध्य प्रदेश के सागर का रहने वाला पीड़ित बहरामपुर स्थित एक फार्म हाउस से अपने भाई के पास सेक्टर-17A जा रहा था। रास्ते में एक ईको गाड़ी आकर रुकी, जिसमें सवार दो युवकों ने उसे जबरन अंदर खींच लिया। बदमाश पीड़ित को सुनसान जंगल में ले गए और वहां हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी देकर उसका मोबाइल, आधार कार्ड और पर्स छीन लिया।

हैरानी की बात यह है कि लूटपाट के दौरान जब पीड़ित के भाई का फोन आया, तो बदमाशों ने फोन उठाकर उसे धमकाना शुरू कर दिया। उन्होंने भाई से कहा कि पीड़ित उनके कब्जे में है और उसे छुड़ाने के लिए 25 हजार रुपये लेकर आओ। हालांकि, सतर्क भाई ने तुरंत ‘112’ पर पुलिस को सूचना दे दी। इसी बीच, मौका पाकर पीड़ित चलती गाड़ी से कूदकर भागने में सफल रहा।
एसीपी और थाना प्रबंधक की टीम ने सूचना के कुछ ही घंटों के भीतर गांव बालियावास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक (25 वर्ष) और विकास (26 वर्ष), निवासी बंधवाड़ी के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि ये दोनों पहले भी गुरुग्राम और फरीदाबाद में अपहरण, लूट और चोरी की संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई ईको गाड़ी, पीड़ित का आधार कार्ड और लूटे गए 790 रुपये बरामद किए हैं। दो दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद आज आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत (जेल) भेज दिया।











