Gurugram Crime News : गुरुग्राम के अजब गज़ब चोर, पत्रकार की गाड़ी की हेडलाइट्स चोरी कर ले गए
अजय ने जब अपनी गाड़ी के चारों ओर घूम कर देखा तो पता चला कि चोरों ने पहले पिछले सीट की तरफ के शीशे को पत्थर से तोड़ा और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।

Gurugram Crime News : आज तक आप लोगों ने ऐसी घटना के बारे में सुना या पढा होगा कि चोरों ने गाड़ियों को ईंटों के सहारे खड़ी करके उसके टायर चोरी कर लिए हों या फिर गाड़ियों के ECM या साइलेंसर चोरी कर लिए हों लेकिन इस बार गुरुग्राम के चोर दो कदम आगे निकल चुके हैं । इस बार चोरों ने गुरुग्राम के पॉश इलाके में चोरी की ऐसी घटना को अंजाम दिया जिसे देखकर हर कोई हैरान है कि चोरों से क्या क्या बचाएं ?
ताज़ा घटना बीती रात की है जहां गुरुग्राम के सेक्टर 86 इलाके में चोर एक सोसाइटी के बाहर खड़ी कार की हेडलाइट्स चोरी कर ले गए । जब कार मालिक को पता चला कि उनकी गाड़ी की हेडलाइट्स और टेललाइट गायब हैं तो वो भी हैरान है कि चोरों ने कितनी मेहनत करके इस घटना को अंजाम दिया होगा ।

दरअसल गुरुग्राम के सेक्टर 86 की Pyramid Urban Homes 2 सोसाइटी में नेशनल अखबार के पत्रकार अजय गौतम रहते हैं । इस पिरामिड की ये सोसाइटी अफोर्डेबल स्कीम के तहत बनाई गई थी इसीलिए इस सोसाइटी नियमों के तहत कार पार्किंग की अनुमति नहीं है । इसीलिए इस सोसाइटी में रहने वाले निवासियों को अपनी गाड़ियां या तो बाहर पेड पार्किंग में खड़ी करनी पड़ती है या फिर सोसाइटी के बाहर पार्क करनी पड़ती है ।

पत्रकार और कार के मालिक अजय गौतम ने गुरुग्राम न्यूज़ को बताया कि उन्होनें अपनी Hyundai EON गाड़ी बीती रात दस बजे सोसाइटी के बाहर खड़ी की थी लेकिन जब वो सुबह करीब 6 बजे अपनी गाड़ी में बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए जाने लगे तो देखा कि उनकी गाड़ी की हेडलाइट्स और टेल लाइट गायब हैं । अजय ने जब अपनी गाड़ी के चारों ओर घूम कर देखा तो पता चला कि चोरों ने पहले पिछले सीट की तरफ के शीशे को पत्थर से तोड़ा और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।

अजय का कहना है कि हेडलाइट्स या टेल लाइट को खोलने के लिए चोरों ने गाड़ी का बोनट और डिक्की भी खोलनी पड़ी होगी इसीलिए उन्होनें पहले शीशा तोड़ा और फिर बड़े ही इत्मिनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया । अजय ने बताया है कि उनकी गाड़ी की बैटरी को भी चोरों ने चोरी करने की कोशिश की लेकिन वो इसमें किसी कारणवश नाकाम रहे ।
पत्रकार अजय गौतम ने बताया कि वो अब इसकी शिकायत खेड़की दौला पुलिस थाने में शिकायत देने जा रहे हैं लेकिन वो भी हैरान है कि गुरुग्राम में कितने अनोखे चोर हैं जो गाड़ियों की हेडलाइट्स भी चुराने लगे हैं । स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में छीना झपटी की भी कई घटनाएं हो चुकी हैं । कुछ दिन पहले भी एक स्थानीय निवासी जब सोसाइटी के बाहर वॉल्क कर रहे थे तो बाइक सवार बदमाशों ने उनसे मोबाइल छीनने की कोशिश की थी लेकिन कामयाब नहीं हो पाए ।










