Gurugram: गुरुग्राम में रेहड़ी-पटरी और खोखे पर हुई कार्यवाही , अतिक्रमण के विरुद्ध चलाया अभियान

Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में नगर निगम की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान के तहत रेहड़ी-पटरी, टीनशेड नुमा अस्थायी निर्माण, खोखे, साईन बोर्ड, होर्डिंग बोर्ड आदि जैसे विभिन्न प्रकार के अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है।Gurugram
जोन-एक व जोन दो क्षेत्र में सहायक अभियंता कृष्ण कुमार तथा जोन-तीन व जोन-चार क्षेत्र में सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव के नेतृत्व में टीम कार्रवाई में जुटी हुई हैं। निगम टीमों ने राजीव नगर, बस स्टैंड, एमजी रोड, सेक्टर-12 रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, ओल्ड एमसीजी ऑफिस के आसपास, सेक्टर-75 ए, दरबारीपुर रोड, एसपीआर, सेक्टर-76, दौला मार्ग, उद्योग विहार सहित आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की।Gurugram

नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका कहना है कि गुरुग्राम को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ और एक बेहतर शहर बनाने की दिशा में यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे आमजन व वाहन चालकों को परेशानी होती है। अतिक्रमण के कारण सड़कें तंग हो जाती हैं, जिससे यातायात जाम की समस्या बनती है।Gurugram









