Gurugram: गुरुग्राम में कॉल गर्ल उपलब्ध करवाने का झांसा देकर बुलाया होटल, फिर मारपीट , 2 महिलाए समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

Gurugram: गुरुग्राम : 13 अप्रैल 2025 ▪️दिनांक 12.04.2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी चकरपुर थाना सैक्टर-29, गुरुग्राम में एक शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 12.04.2025 इसने चकरपुर, गुरुग्राम में एक होटल में कमरा लिया था। रात को इसने ऑनलाइन नंबर ढूंढकर व्हाट्सएप के माध्यम नम्बर पर संपर्क किया। कुछ समय पश्चात होटल के नजदीक एक कार आई और यह उस कार में बैठ गया। कार में बैठते ही कार में बैठे लोगों ने इससे रुपए मांगे। जब इसने मना किया तो उन लोगों ने इसके साथ मारपीट की। उन लोगों में 04 युवक व 02 महिलाएं थी। उन लोगों ने मारपीट करके इसका मोबाईल फोन लेकर पासवर्ड पूछकर ऑनलाईन रूपये ट्रांसफर कर लिए तथा इसको छोड़कर भाग गए। इस शिकायत पर थाना सैक्टर-29, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।Gurugram

▪️अपराध शाखा सैक्टर-43, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 06 आरोपियों को दिनांक 12.04.2025 को सैक्टर-39, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान मुस्कान निवासी गांव बावड़खेड़ा जिला जसपुर (उत्तराखंड), ललिता निवासी गांव नंगला माई जिला एटा (उत्तर-प्रदेश), सौरभ अरोड़ा निवासी गांव घाडसाजा जिला गंगानगर (राजस्थान), प्रदीप मीणा निवासी गांव ब्यौर जिला सीकर (राजस्थान), सोनू चौधरी निवासी गांव डाकपुरी जिला अलवर (राजस्थान) व जयप्रकाश शर्मा निवासी मालाखेड़ा जिला अलवर (राजस्थान) के रूप में हुई।

▪️आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी प्रदीप पर लूट करने के संबंध में एक अभियोग गुरुग्राम में अंकित है।

▪️आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई 01 कार व 01 चाकू बरामद किया गया है।Gurugram

▪️आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।Gurugram

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!