Gurugram नगर निगम ने 142 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को दी मंजूरी, इन वार्डों में होगा काम

बैठक में विभिन्न गांवों, कालोनियों और सेक्टरों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने से संबंधित प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई। स्वीकृत परियोजनाएं मुख्य रूप से सीवरेज, सड़कों, जल निकासी, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइटिंग और स्वच्छता ढांचे को सुदृढ़ करने से जुड़ी हैं।

Gurugram : नगर निगम गुरुग्राम की वित्त एवं संविदा कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से जुड़ी लगभग 142 करोड़ रुपये की 25 प्रमुख परियोजनाओं को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की गई। इस अवसर पर निगमायुक्त प्रदीप दहिया, वित्त एवं संविदा कमेटी सदस्य पार्षद अनूप सिंह व सुंदर सिंह, चीफ इंजीनियर विजय ढाका, संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार सहित संबंधित कार्यकारी अभियंता उपस्थित रहे।

बैठक में विभिन्न गांवों, कालोनियों और सेक्टरों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने से संबंधित प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई। स्वीकृत परियोजनाएं मुख्य रूप से सीवरेज, सड़कों, जल निकासी, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइटिंग और स्वच्छता ढांचे को सुदृढ़ करने से जुड़ी हैं।

सीवर और ड्रेनेज व्यवस्था को मिलेगी मजबूती

घनी आबादी वाले क्षेत्रों में वर्षों पुरानी सीवर लाइनों की समस्या को देखते हुए 600 मिमी व्यास की पुरानी सीवर लाइनों के पुनर्वास और सुदृढ़ीकरण को स्वीकृति दी गई है। यह कार्य विशेष रूप से वार्ड-27, सिविल लाइंस, सदर बाजार और जैकबपुरा क्षेत्रों में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सेक्टर-9, 9A और अन्य जलभराव प्रभावित इलाकों में स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम बिछाने और डिस्पोजल नेटवर्क विकसित करने को मंजूरी दी गई है, जिससे मानसून के दौरान जलभराव की समस्या में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है।

सड़क ढांचे के उन्नयन को प्राथमिकता

बैठक में कई क्षेत्रों में आरएमसी सड़कों के निर्माण और पुनर्निर्माण के प्रस्ताव पारित किए गए। धनवापुर रोड, मदनपुरी, सेक्टर-46, साउथ सिटी-1, सेक्टर-15 पार्ट-2 और सेक्टर-18 में सड़कों की मजबूती और री-कार्पेटिंग से यातायात सुगम होगा। इसके अलावा राजेंद्र पार्क से धनवापुर चौक तक आरएमसी सड़क के पुनर्निर्माण को भी स्वीकृति दी गई, जिससे हजारों दैनिक यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।

गांवों और नई कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार

नगर निगम सीमा से जुड़े ग्रामीण और नवविकसित क्षेत्रों के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। धनकोट, दौलताबाद, धुमसपुर, मैदावास और न्यू पालम विहार कॉलोनी में सीवर, पेयजल पाइपलाइन, आंतरिक सड़कों और जल निकासी नेटवर्क के विकास एवं उन्नयन कार्यों को मंजूरी मिली है। इन परियोजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

स्ट्रीट लाइटिंग और स्वच्छता ढांचे का आधुनिकीकरण

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट सिस्टम के आधुनिकीकरण के तहत सीसीएमएस पैनल स्थापित किए जाएंगे, जिससे निगरानी और ऊर्जा दक्षता बेहतर होगी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कई क्षेत्रों में सेकेंडरी कलेक्शन पॉइंट्स के विकास, उन्नयन और सौंदर्यीकरण को भी मंजूरी दी गई। इसके अलावा धर्मपुर गांव में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में अटल पार्क एवं अटल स्मृति केंद्र के विकास कार्य को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

मेयर राजरानी मल्होत्रा के अनुसार नगर निगम गुरुग्राम शहर के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में जिन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, वे सीधे तौर पर नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी हैं। सीवर, सड़क, जल निकासी और पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। हमारा प्रयास है कि विकास कार्य गुणवत्ता और तय समयसीमा में पूरे हों, ताकि गुरुग्राम एक बेहतर और व्यवस्थित शहर के रूप में आगे बढ़े।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार स्वीकृत परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए संबंधित शाखाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। तकनीकी गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता हमारी प्राथमिकता है। जिन क्षेत्रों में जलभराव, सीवर ओवरफ्लो या सड़क क्षति जैसी समस्याएं रही हैं, वहां इन कार्यों के पूरा होने के बाद स्पष्ट सुधार दिखाई देगा। नगर निगम विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेगा।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!